ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, शहरों में कैसे दौड़ रहे हजारों बैटरी रिक्शा - High court news - HIGH COURT NEWS

हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि शहरों में हजारों बैटरी रिक्शा आखिर कैसे दौड़ रहे हैं?

High Court asked the government how are thousands of battery rickshaws running in cities
High Court asked the government how are thousands of battery rickshaws running in cities
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 11:40 AM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी शहरों में बेतरतीब तरीके से चले रहे हजारों बैटरी रिक्शा के संदर्भ में राज्य सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है इतनी बड़ी संख्या में शहरों में दौड़ रहे बैटरी रिक्शा के लिए कोई गाइडलाइन है या नहीं. इनके कारण लोगों को हो रही परेशानी कम करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं.

यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली एवं न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने मेरठ के मनोज कुमार चौधरी की जनहित याचिका पर अधिवक्ता सौरभ सिंह को सुनकर दिया है. कोर्ट ने जनहित याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 23 मई की तारीख लगाई है. जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान एडवोकेट सौरभ सिंह ने कोर्ट को बताया कि प्रदेश के प्रत्येक शहर में हजारों गैर रजिस्टर्ड बैटरी रिक्शा दौड़ रहे हैं.

खास बात यह कि इनकी न कोई गाइडलाइन है और न ही रूट निर्धारित हैं. इस कारण ये बेतरतीब तरीके से कहीं भी धड़ल्ले से चल रहे हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक जाम व वहां की सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण भी हैं. उन्होंने मेरठ शहर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 30 लाख आबादी में 13443 बैटरी रिक्शा रजिस्टर्ड हैं जबकि हकीकत में 50 हजार से ज्यादा बैटरी रिक्शा वहां बेतरतीब दौड़ रहे हैं. इससे शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था की हालत गंभीर है और लोग परेशान हैं. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही जबकि याची मेरठ के ट्रैफिक एसपी से लेकर मुख्य सचिव तक गुहार लगा चुका है. एडवोकेट सौरभ सिंह ने यह भी बताया कि प्रॉपर गाइडलाइन न होने के कारण युवाओं के अलावा बच्चे, बुजुर्ग, वृद्ध महिला, लड़कियां कोई भी बैटरी रिक्शा चला रहा है. इनके बेतरतीब तरीके से चलाने से स्पष्ट होता है कि इनके चालकों को ट्रैफिक नियमों की कोई जानकारी नहीं है क्योंकि ये एंबुलेंस को भी निकलने का रास्ता नहीं देते. गाइडलाइन न होने के कारण ही अधिकतर स्थानों पर इन बैटरी रिक्शा में चार की जगह छह सवारी ढोई जा रही हैं और सुबह, शाम, देर रात किसी भी समय बहुत तेज आवाज में फिल्मी गीत बजाते हुए चलते हैं. जनहित याचिका में मांग की गई है शहरों में बैटरी रिक्शा संचालन के लिए प्रॉपर गाइडलाइन बने, इनकी संख्या व इनके रूट और सवारी निर्धारित हों.

जिलों से हाई कोर्ट में सीधे दाख़िल होगी याचिकाएं
इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए अब हाई कोर्ट आना जरूरी नहीं होगा. प्रदेश के किसी भी जिले से वादकारी अपनी याचिका दाखिल कर सकेंगे. हाई कोर्ट के महानिबंधक ने सभी ज़िला अदालतों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं. जिलों में इसके लिए ई सेवा केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर वादकारी स्वयं जाकर अपनी याचिका दाखिल कर सकेंगे. फ़ोटो सत्यापन से भी छूट दी गईं हैं. इसके स्थान पर वादकारी को स्वयं ई सेवा के केंद्र जाकर स्कैन्ड नोटरी शपथ पत्र फ़ोटो के साथ दाख़िल करना होगा. हाई कोर्ट ने सभी ज़िला अदालतों में ई सेवा केंद्र संचालित करने का विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश के गढ़ इटावा में सीएम योगी बोले- शिवपाल यादव पर मुझे तरस आता है, तो शिवपाल ने दिया करार जवाब

ये भी पढ़ेंः विरासत टैक्स पर मायावती का कांग्रेस पर बड़ा वार, कहा- दागदार विरासत से मुक्ति मुश्किल है

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी शहरों में बेतरतीब तरीके से चले रहे हजारों बैटरी रिक्शा के संदर्भ में राज्य सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है इतनी बड़ी संख्या में शहरों में दौड़ रहे बैटरी रिक्शा के लिए कोई गाइडलाइन है या नहीं. इनके कारण लोगों को हो रही परेशानी कम करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं.

यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली एवं न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने मेरठ के मनोज कुमार चौधरी की जनहित याचिका पर अधिवक्ता सौरभ सिंह को सुनकर दिया है. कोर्ट ने जनहित याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 23 मई की तारीख लगाई है. जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान एडवोकेट सौरभ सिंह ने कोर्ट को बताया कि प्रदेश के प्रत्येक शहर में हजारों गैर रजिस्टर्ड बैटरी रिक्शा दौड़ रहे हैं.

खास बात यह कि इनकी न कोई गाइडलाइन है और न ही रूट निर्धारित हैं. इस कारण ये बेतरतीब तरीके से कहीं भी धड़ल्ले से चल रहे हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक जाम व वहां की सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण भी हैं. उन्होंने मेरठ शहर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 30 लाख आबादी में 13443 बैटरी रिक्शा रजिस्टर्ड हैं जबकि हकीकत में 50 हजार से ज्यादा बैटरी रिक्शा वहां बेतरतीब दौड़ रहे हैं. इससे शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था की हालत गंभीर है और लोग परेशान हैं. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही जबकि याची मेरठ के ट्रैफिक एसपी से लेकर मुख्य सचिव तक गुहार लगा चुका है. एडवोकेट सौरभ सिंह ने यह भी बताया कि प्रॉपर गाइडलाइन न होने के कारण युवाओं के अलावा बच्चे, बुजुर्ग, वृद्ध महिला, लड़कियां कोई भी बैटरी रिक्शा चला रहा है. इनके बेतरतीब तरीके से चलाने से स्पष्ट होता है कि इनके चालकों को ट्रैफिक नियमों की कोई जानकारी नहीं है क्योंकि ये एंबुलेंस को भी निकलने का रास्ता नहीं देते. गाइडलाइन न होने के कारण ही अधिकतर स्थानों पर इन बैटरी रिक्शा में चार की जगह छह सवारी ढोई जा रही हैं और सुबह, शाम, देर रात किसी भी समय बहुत तेज आवाज में फिल्मी गीत बजाते हुए चलते हैं. जनहित याचिका में मांग की गई है शहरों में बैटरी रिक्शा संचालन के लिए प्रॉपर गाइडलाइन बने, इनकी संख्या व इनके रूट और सवारी निर्धारित हों.

जिलों से हाई कोर्ट में सीधे दाख़िल होगी याचिकाएं
इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए अब हाई कोर्ट आना जरूरी नहीं होगा. प्रदेश के किसी भी जिले से वादकारी अपनी याचिका दाखिल कर सकेंगे. हाई कोर्ट के महानिबंधक ने सभी ज़िला अदालतों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं. जिलों में इसके लिए ई सेवा केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर वादकारी स्वयं जाकर अपनी याचिका दाखिल कर सकेंगे. फ़ोटो सत्यापन से भी छूट दी गईं हैं. इसके स्थान पर वादकारी को स्वयं ई सेवा के केंद्र जाकर स्कैन्ड नोटरी शपथ पत्र फ़ोटो के साथ दाख़िल करना होगा. हाई कोर्ट ने सभी ज़िला अदालतों में ई सेवा केंद्र संचालित करने का विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश के गढ़ इटावा में सीएम योगी बोले- शिवपाल यादव पर मुझे तरस आता है, तो शिवपाल ने दिया करार जवाब

ये भी पढ़ेंः विरासत टैक्स पर मायावती का कांग्रेस पर बड़ा वार, कहा- दागदार विरासत से मुक्ति मुश्किल है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.