रांची: हेमंत सोरेन की याचिका पर आज फैसला आ सकता है. फैसला आने के बाद यह तय हो जाएगा की हेमंत सोरेन मौजूदा बजट सत्र में भाग ले सकेंगे या फिर नहीं. मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. अब बस कोर्ट के फैसला का इंतजार है.
दरअसल सोमवार को हेमंत सोरेन की याचिका पर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान दोनों ओर से पक्ष रखा गया. हेमंत सोरेन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्त कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा. वहीं ईडी की तरफ से सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने बहस की. दोनों तरफ से बहर पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया. बता दें कि मामला बजट में भाग लेने के अनुमति देने का है. हेमंत सोरेन की याचिका निचली अदालत में खारिज हो चुकी है, उसके बाद ही उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया है.
बता दें कि हेमंत सोरेन ने बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति देने के लिए ई़डी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. ईडी की विशेष अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में ईडी कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी. इसी पर सोमवार को विस्तृत सुनवाई हुई.
सोमवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान ईडी ने हेमंत सोरेन को बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया. इसके लिए ईडी ने विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले का हवाला भी दिया.
अब सबकी निगाहें हाईकोर्ट के निर्णय पर टिकी है. आज बजट सत्र का तीसरा दिन है. सदन में आज बजट भी पेश होगा. बजट सत्र 2 मार्च तक चलेगा. अब देखने वाली बात होगी कि कोर्ट का क्या फैसला आता है.
ये भी पढ़ेंः
हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, बजट सत्र में शामिल होने की मांगी है अनुमति
ईडी कोर्ट के फैसले के खिलाफ हेमंत सोरेन ने की हाईकोर्ट में अपील, बजट सत्र में शामिल होने का है मामला