ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने सहायक लेखाकारों को हटाए जाने के आदेश को किया रद्द - Upanal assistant accountants - UPANAL ASSISTANT ACCOUNTANTS

Assistant Accountant Post Notification उत्तराखंड कृषि विभाग में उपनल के माध्यम से कार्यरत सहायक लेखाकारों को हटाए जाने के आदेश को हाईकोर्ट ने रद्द करने के मामले पर सुनवाई की. साथ ही कोर्ट ने हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर बहाल करने के आदेश दिए हैं.

uttarakhand high court
उत्तराखंड हाईकोर्ट (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 18, 2024, 7:28 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बीते बुधवार को कृषि विभाग में उपनल के माध्यम से कार्यरत सहायक लेखाकारों को हटाए जाने के आदेश को रद्द करने के मामले पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर बहाल करने के आदेश देते हुए कहा है कि जब तक सरकार की सर्वोच्च न्यायालय में लंबित विशेष अपील, राज्य सरकार बनाम किशन सिंह में कोई अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, उनकी सेवा बहाल की जाए. मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त की तिथि नियत की है.

मामले के अनुसार उपनल के माध्यम से सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत अजय कनवाल व 19 अन्य ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से सहायक लेखाकार के पदों हेतु विज्ञप्ति जारी की. लेकिन इन भर्तियों में उन्हें कोई प्राथमिकता नहीं दी गई. जबकि उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी. लेकिन एकलपीठ ने उन्हें कोई फौरी राहत नहीं दी. इसी बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति को निरस्त कर दिया था और लोक सेवा आयोग के माध्यम से इन पदों के लिये विज्ञप्ति जारी हुई. साथ ही 27 फरवरी 2024 को उनकी सेवा समाप्त कर दी गई.

एकलपीठ के आदेश को अजय कनवाल व अन्य ने विशेष अपील दायर कर खंडपीठ में चुनौती दी.विशेष अपील में कहा गया कि कुंदन सिंह बनाम राज्य सरकार में उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा उपनल के माध्यम से कार्य कर रहे कार्मिकों के नियमितीकरण का आदेश दिया है और जिस पर राज्य सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने स्थगनादेश दिया है. याचिका में कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट से स्टे होने के बाद भी उनकी सेवा क्यों समाप्त की गई. जिसके बाद खंडपीठ ने सरकार ने इन कार्मिकों के बहाली के आदेश किये हैं.

पढ़ें-खुशखबरी: UKSSSC निकालने जा रहा है 1200 नई भर्तियां, इन 2 हजार पदों पर भी जल्द होने जा रही हैं परीक्षाएं

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बीते बुधवार को कृषि विभाग में उपनल के माध्यम से कार्यरत सहायक लेखाकारों को हटाए जाने के आदेश को रद्द करने के मामले पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर बहाल करने के आदेश देते हुए कहा है कि जब तक सरकार की सर्वोच्च न्यायालय में लंबित विशेष अपील, राज्य सरकार बनाम किशन सिंह में कोई अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, उनकी सेवा बहाल की जाए. मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त की तिथि नियत की है.

मामले के अनुसार उपनल के माध्यम से सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत अजय कनवाल व 19 अन्य ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से सहायक लेखाकार के पदों हेतु विज्ञप्ति जारी की. लेकिन इन भर्तियों में उन्हें कोई प्राथमिकता नहीं दी गई. जबकि उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी. लेकिन एकलपीठ ने उन्हें कोई फौरी राहत नहीं दी. इसी बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति को निरस्त कर दिया था और लोक सेवा आयोग के माध्यम से इन पदों के लिये विज्ञप्ति जारी हुई. साथ ही 27 फरवरी 2024 को उनकी सेवा समाप्त कर दी गई.

एकलपीठ के आदेश को अजय कनवाल व अन्य ने विशेष अपील दायर कर खंडपीठ में चुनौती दी.विशेष अपील में कहा गया कि कुंदन सिंह बनाम राज्य सरकार में उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा उपनल के माध्यम से कार्य कर रहे कार्मिकों के नियमितीकरण का आदेश दिया है और जिस पर राज्य सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने स्थगनादेश दिया है. याचिका में कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट से स्टे होने के बाद भी उनकी सेवा क्यों समाप्त की गई. जिसके बाद खंडपीठ ने सरकार ने इन कार्मिकों के बहाली के आदेश किये हैं.

पढ़ें-खुशखबरी: UKSSSC निकालने जा रहा है 1200 नई भर्तियां, इन 2 हजार पदों पर भी जल्द होने जा रही हैं परीक्षाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.