नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है. अब बीजेपी ने निगम के स्कूलों की बदहाली को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरा है. दरअसल, दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के निगम और राज्य सरकार के स्कूलों का निरीक्षण किया गया. इन स्कूलों की निरीक्षण रिपोर्ट सोमवार को हाई कोर्ट के समक्ष पेश की गई. रिपोर्ट में निगम के छह लाख और दिल्ली सरकार के दस लाख छात्रों की बदहाल स्थिति में पढ़ने का ब्योरा देख अदालत चौंक गई.
वहीं, इस पूरे मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने निगम और राज्य सरकार के स्कूलों की हालत को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की पोल खुल गई है. यह उनके पापों की सजा है इसलिए वह तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सिरसा ने कहा कि दिल्ली के 16 लाख बच्चे केजरीवाल सरकार और एमसीडी के जर्जर हालत वाले स्कूल में पढ़ रहे हैं. जहां टूटे डेस्क हैं. क्लासरूम टूटे हैं, टॉयलेट की हालत खस्ता है, पीने का पानी नहीं है, शिक्षक नहीं हैं.
- ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, जानें कोर्ट की टिप्पणी
सिरसा ने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों की खराब स्थिति पर हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग को फटकार लगाई है. यह खुलासा तो अभी केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्कूलों को लेकर ही हुआ है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के निगम और राज्य सरकार के स्कूलों के निरीक्षण की रिपोर्ट उच्च न्यायालय में पेश की गई है. इस रिपोर्ट में 16 लाख बच्चों के भयावह हालात में पढ़ने का जिक्र किया गया है.