ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा में हाई अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान - Independence Day checking campaign

Checking Campaign In Noida: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नोएडा के विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, मंगलवार को नोएडा में सार्वजनिक जगहों पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 7:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए नोएडा में सभी महत्वपूर्ण स्थान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. खासकर महत्वपूर्ण मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्किंग और शॉपिंग कंपलेक्स आदि की सघन जांच की जा रही है. वहीं, दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों को लगने वाली सीमाओं पर बैरियर लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों पर विशेष नजर रख रहे हैं. डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और इंटेलिजेंस की टीम को भी लगाया गया है.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा में हाई अलर्ट (ETV Bharat)

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पूरे जिले को तीन लेयर की सुरक्षा में बांटा गया है. सभी जोन में डीसीपी और एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है. नोएडा के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड, पिनाक कमांडो, बम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ मेट्रो स्टेशन, होटल, ढाबों, बाजारों व अन्य महत्वपूर्ण चौराहों, मॉल में व आसपास अभियान चलाकर चेकिंग की गई. वहीं, लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया.

यह भी पढ़ें- यात्री कृपया ध्यान दें...! स्वतंत्रता दिवस पर पुरानी दिल्ली-शाहदरा के बीच दो घंटे ट्रेनें रहेंगी बंद, कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट

CCTV से गतिविधियों पर नजरः डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए आदेश दिया गया है. साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन के लिए निर्देश भी दिए गए हैं. बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर लगातार 24 घंटे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग करते हुए हाईराइज बिल्डिंगों से निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 4 बजे शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं, जानें और क्या किया गया है बदलाव

नई दिल्ली/नोएडा: स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए नोएडा में सभी महत्वपूर्ण स्थान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. खासकर महत्वपूर्ण मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्किंग और शॉपिंग कंपलेक्स आदि की सघन जांच की जा रही है. वहीं, दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों को लगने वाली सीमाओं पर बैरियर लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों पर विशेष नजर रख रहे हैं. डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और इंटेलिजेंस की टीम को भी लगाया गया है.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा में हाई अलर्ट (ETV Bharat)

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पूरे जिले को तीन लेयर की सुरक्षा में बांटा गया है. सभी जोन में डीसीपी और एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है. नोएडा के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड, पिनाक कमांडो, बम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ मेट्रो स्टेशन, होटल, ढाबों, बाजारों व अन्य महत्वपूर्ण चौराहों, मॉल में व आसपास अभियान चलाकर चेकिंग की गई. वहीं, लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया.

यह भी पढ़ें- यात्री कृपया ध्यान दें...! स्वतंत्रता दिवस पर पुरानी दिल्ली-शाहदरा के बीच दो घंटे ट्रेनें रहेंगी बंद, कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट

CCTV से गतिविधियों पर नजरः डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए आदेश दिया गया है. साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन के लिए निर्देश भी दिए गए हैं. बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर लगातार 24 घंटे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग करते हुए हाईराइज बिल्डिंगों से निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 4 बजे शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं, जानें और क्या किया गया है बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.