नई दिल्ली: 15 अगस्त को लेकर दिल्ली हाई अलर्ट पर है. दिल्ली के सभी प्रमुख स्थल रेलवे स्टेशन एयर पोर्ट एवं सभी बड़े मार्केट जो ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाके हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. साथ ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड की टीम जगह जगह जांच कर रही है. पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है.
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में सख्त निगरानी
साउथ ईस्ट दिल्ली की बहुचर्चित लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट भी हाई अलर्ट पर है. यहां रोजाना हजारों देसी और विदेशी ग्राहक आते हैं. आज मंगलवार को लाजपत नगर थाने के एसएचओ निर्भय कुमार ने अपने थाने के तमाम पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिको बलों के साथ पैदल गस्त की. लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में तमाम सुरक्षा गार्डों और दुकानदारों को आगामी 15 अगस्त को लेकर ब्रीफिंग की गई, जिसमें उन्हें बताया गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर शक होने पर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें ताकि दिल्ली पुलिस उसकी तलाशी लेकर आगे कार्रवाई कर सके.
वहीं, आतंकवादी गतिविधियों से बचने के लिए दिल्ली के तमाम इलाकों में सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जा रहा है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और विभागों का रिस्पांस टाइम नोट किया जा सके. साउथ ईस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी हर्ष इंदौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "पूरे जिले में 30 से अधिक पिकेट लगे हुए हैं 15 अगस्त को देखते हुए बॉर्डर्स पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है बॉर्डर पर सख्त चेकिंग की जा रही है.
एडिशनल डीसीपी ने कहा कि,"हमने फरीदाबाद और नोएडा के डीसीपी से भी मीटिंग की है. गेस्ट हाउस और होटल में चेकिंग की जा रही है. लाजपत नगर मार्केट में वीर सावरकर रोड और फिरोज गांधी मार्ग से दो-दो एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं, जहां से लोग मार्केट में प्रवेश कर सकेंगे. हर व्यक्ति की चेकिंग की जाएगी जो मार्केट में प्रवेश करेगा. लोकल पुलिस और आउटर फोर्स को लगाया गया है. सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की जा रही है. MWA,RWA की मदद से दुकानदारों को भी हर गतिविधि पर नजर बनाने के निर्देश दिए गए हैं. न सिर्फ लाजपत नगर मार्केट बल्कि पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी है.
यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में आतिशी के ध्वजारोहण करने पर संशय, विभाग ने मंत्री का आदेश मानने से किया इनकार