लोहरदगा : जिले में विगत एक माह से हाथियों का उत्पात जारी है. लातेहार के चंदवा, कुडू, कैरो और भंडरा प्रखंड के इलाके में हाथियों का झुंड लगातार भटक रहा है. अब तक हाथियों ने डेढ़ दर्जन से अधिक घरों को ध्वस्त कर दिया है साथ ही अनाज बर्बाद कर रहा है. जिसकी वजह से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है. हाथियों का झुंड अब लोहरदगा-रांची राष्ट्रीय उच्च पथ में पहुंच गया है.
हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत
हाथियों के इलाके में विचरण करने से ग्रामीण में दहशत है. हालत यह है कि ग्रामीण रातभर मशाल के साथ पहरा दे रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को जान-माल की चिंता सता रही है. ग्रामीणों ने मामले में वन विभाग और प्रशासन से पहल करने की मांग की है, ताकि हाथियों से किसी को नुकसान नहीं पहुंचे.
एनएच 143 ए के पास पहुंचा हाथियों का झुंड
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड अब भंडरा प्रखंड के कचमच्ची के समीप पहुंच गया है. यहां से एनएच 143ए गुजरती है. यह सड़क लोहरदगा जिले को रांची जिला से जोड़ती है. यहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर रांची जिला की सीमा प्रारंभ हो जाती है. इस सड़क पर हजारों वाहनों का परिचालन प्रतिदिन होता है. यदि हाथियों का झुंड एनएच पर आ जाता है, तब खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाएगा.
लोगों की भीड़ देख हाथी हुए आक्रोशित
वहीं एक तरफ हाथियों का झुंड लगातार इलाके में विचरण कर रहा है, वहीं दूसरी ओर हाथियों को खदड़ने के लिए सैकड़ों ग्रामीण पीछे-पीछे भाग रहे हैं. वहीं ग्रामीणों को अपने पीछे देखकर हाथियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. यही हाल रहा तो हाथियों का झुंड कहीं किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है.
पुलिस और वन विभाग लगातार बनाए हुए है हाथियों पर नजर
इधर, वन विभाग हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने ग्रामीणों से हाथी से दूर रहने की अपील की है. थाना प्रभारी ने कहा है कि वन विभाग भी अपनी ओर से ग्रामीणों को हाथी से दूर रखने का प्रयास कर रहा है. ग्रामीणों को हाथियों के पीछे नहीं जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
WATCH: सावधान, कहीं भारी न पड़ जाए ये छेड़छाड़! - Wild Elephants