दुर्ग: जिले के शासकीय कॉलेजों में इस साल कम एडमिशन हुए हैं. ऐसे में एडमिशन की तारीख एक बार फिर बढ़ाई गई है. अब स्टूडेंट्स 14 सितंबर शाम 5 बजे तक अपना एडमिशन करा सकेंगे. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर आप एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं.
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में एडमिशन तारीख चौथी बार बढ़ी: इस साल कॉलेजों में एडमिशन के लिए शासन स्तर पर चौथी बार तारीख आगे बढ़ाई गई है. सबसे पहले एडमिशन के लिए 25 जुलाई तक मौका दिया गया. फिर हेमचंद यादव विश्विद्यालय कुलपति की परमिशन से 14 अगस्त तक एडमिशन हुए.
निजी सरकारी कॉलेज ने किया एडमिशन तारीख बढ़ाने का आग्रह: इसके बाद शासन ने एक बार फिर एडमिशन की तारीख 31अगस्त तक तय की थी. अब फिर से एडमिशन तारीख बढ़ाकर 14 सितम्बर तक की गई है.बताया जा रहा है कि निजी और सरकारी दोनों ही कॉलेजों ने उच्च शिक्षा विभाग से एडमिशन की तारीख बढ़ाने का आग्रह किया था.
हेमचंद यादव के यूनिवर्सिटी: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेंद्र कलदीप ने बताया कि ''शासन स्तर पर कॉलेजों में प्रवेश को लेकर एक बार फिर तिथि बढ़ाई गई है. विश्विद्यालय की वेबसाइट दोबारा शुरू हो गई है. जिन कॉलेजों में सीटें रिक्त हैं, उनमें विद्यार्थी एडमिशन ले सकेंगे. एडमिशन प्रोसेस पहले की तरह ही होगी.''
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को पहले दुर्ग विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था. विश्वविद्यालय में विभिन्न ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए तारीख बढ़ाई गई है.छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट durguniversity.ac.in पर एडमिशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.