ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज, सदन में विश्वासमत हासिल करेंगे हेमंत सोरेन, मंत्रिमंडल का भी आज होगा विस्तार - Hemant Soren - HEMANT SOREN

Special session of Jharkhand Assembly. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्वासमत हासिल करेंगे. इसके साथ ही आज हेमंत कैबिनेट का विस्तार भी होगा.

HEMANT SOREN
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 8, 2024, 7:48 AM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के एक दिन का विशेष सत्र आज बुलाया गया है. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन सदन में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे. वहीं आज ही दोपहर बाद हेमंत कैबिनेट का विस्तार होगा. राजभवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. इन सबको लेकर रविवार को सत्ताधारी और विपक्षी दलों की बैठक हुई. जिसमें रणनीति तैयार की गई.

आज होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में विश्वासमत हासिल करेंगे. इसके लिए सभी सत्ताधारी विधायकों को सुबह 10 बजे तक विधानसभा पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. यह तय माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन आसानी से फ्लोर टेस्ट पास कर लेंगे. उन्हें 44 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है. हेमंत सोरेन ही आज सदन में संसदीय कार्यवाही मंत्री की भूमिका निभाएंगे. वहीं उम्मीद है कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम भी विश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान सदन में मौजूद रहेंगे.

रविवार को हुई बैठक में सत्ताधारी दल के विधायकों ने रणनीति बनाई कि किस तरह विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बातों को रखना है. किन मुद्दों को उठाना है. बैठक में यह तय किया गया कि सदन में चर्चा के दौरान इस बात को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा कि किस तरह से साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया, जिससे कि राज्य का विकास बाधित हुआ.

वहीं विपक्षी दलों की भी बैठक विशेष सत्र को लेकर हुई. जिसमें तय किया गया कि चर्चा के दौरान यह बताया जाएगा कि राज्य सरकार कहां-कहां फेल हुई है. बैठक में कहा गया कि इस सरकार की विदाई तय है. विपक्षी दल बीजेपी ने कहा कि हेमंत सोरेन बिना मंत्रिमंडल विस्तार किए ही बहुमत साबित कर रहे हैं, उन्होंने सभी विधायकों को मंत्री बनाने का झूठा आश्वासन दिया है.

मंत्रिमंडल विस्तार आज

वहीं आज ही हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. राजभवन के बिरसा मंडप में दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट पर मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इस बाबत भी रविवार को हुई सत्ताधारी दलों की बैठक में चर्चा की गई. हालांकि किन लोगों को मंत्री बनाया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक मिल नहीं पाई है. इस बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. राजद कोटे से इकलौते विधायक सत्यानंद भोक्ता का नाम तय है. अब देखना है कि झामुमो और कांग्रेस कोटे से किन विधायकों को हेमंत कैबिनेट में जगह मिलती है. साथ ही चर्चा इस बात की भी है कि 12 मंत्री पद कौन बनेगा.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सोरेन आज विधानसभा के विशेष सत्र में पेश करेंगे विश्वास प्रस्ताव, विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायकों ने बनाई रणनीति - Floor Test In Jharkhand Assembly

हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार कल, राज भवन ने शपथ ग्रहण के लिए दिया समय - Hemant Soren cabinet expansion

हेमंत कैबिनेट में कौन बनेगा मंत्री! गुलाम अहमद मीर के रांची आने के बाद होगा फैसला - Minister in Hemant cabinet

रांचीः झारखंड विधानसभा के एक दिन का विशेष सत्र आज बुलाया गया है. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन सदन में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे. वहीं आज ही दोपहर बाद हेमंत कैबिनेट का विस्तार होगा. राजभवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. इन सबको लेकर रविवार को सत्ताधारी और विपक्षी दलों की बैठक हुई. जिसमें रणनीति तैयार की गई.

आज होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में विश्वासमत हासिल करेंगे. इसके लिए सभी सत्ताधारी विधायकों को सुबह 10 बजे तक विधानसभा पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. यह तय माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन आसानी से फ्लोर टेस्ट पास कर लेंगे. उन्हें 44 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है. हेमंत सोरेन ही आज सदन में संसदीय कार्यवाही मंत्री की भूमिका निभाएंगे. वहीं उम्मीद है कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम भी विश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान सदन में मौजूद रहेंगे.

रविवार को हुई बैठक में सत्ताधारी दल के विधायकों ने रणनीति बनाई कि किस तरह विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बातों को रखना है. किन मुद्दों को उठाना है. बैठक में यह तय किया गया कि सदन में चर्चा के दौरान इस बात को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा कि किस तरह से साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया, जिससे कि राज्य का विकास बाधित हुआ.

वहीं विपक्षी दलों की भी बैठक विशेष सत्र को लेकर हुई. जिसमें तय किया गया कि चर्चा के दौरान यह बताया जाएगा कि राज्य सरकार कहां-कहां फेल हुई है. बैठक में कहा गया कि इस सरकार की विदाई तय है. विपक्षी दल बीजेपी ने कहा कि हेमंत सोरेन बिना मंत्रिमंडल विस्तार किए ही बहुमत साबित कर रहे हैं, उन्होंने सभी विधायकों को मंत्री बनाने का झूठा आश्वासन दिया है.

मंत्रिमंडल विस्तार आज

वहीं आज ही हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. राजभवन के बिरसा मंडप में दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट पर मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इस बाबत भी रविवार को हुई सत्ताधारी दलों की बैठक में चर्चा की गई. हालांकि किन लोगों को मंत्री बनाया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक मिल नहीं पाई है. इस बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. राजद कोटे से इकलौते विधायक सत्यानंद भोक्ता का नाम तय है. अब देखना है कि झामुमो और कांग्रेस कोटे से किन विधायकों को हेमंत कैबिनेट में जगह मिलती है. साथ ही चर्चा इस बात की भी है कि 12 मंत्री पद कौन बनेगा.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सोरेन आज विधानसभा के विशेष सत्र में पेश करेंगे विश्वास प्रस्ताव, विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायकों ने बनाई रणनीति - Floor Test In Jharkhand Assembly

हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार कल, राज भवन ने शपथ ग्रहण के लिए दिया समय - Hemant Soren cabinet expansion

हेमंत कैबिनेट में कौन बनेगा मंत्री! गुलाम अहमद मीर के रांची आने के बाद होगा फैसला - Minister in Hemant cabinet

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.