ETV Bharat / state

रिमांड पूरी होने के बाद आज कोर्ट में पेश होंगे हेमंत सोरेन, भेजे जा सकते हैं जेल, विनोद सिंह से पूछताछ में खुलेंगे और भी राज - Hemant Soren ED interrogation

Hemant Soren court appearing. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड की अवधि आज खत्म हो रही है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हेमंत सोरेन को तीन दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा था. जिसके बाद आज फिर अदालत में हेमंत सोरेन की पेशी होगी. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है.

Hemant Soren court appearing
Hemant Soren court appearing
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 9:03 AM IST

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है. गुरुवार शाम तक पूर्व सीएम को जेल भेजा जा सकता है. रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी पूर्व सीएम से 13 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है. गुरुवार यानी आज ही हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं आज हेमंत के करीबी विनोद से भी ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी.

पहले भानु, अब विनोद के चक्कर में फंसे पूर्व सीएम!

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विनोद कुमार सिंह से दोस्ती महंगी पड़ी है. विनोद के मोबाइल से मिले सैकड़ों व्हाट्सएप चैट से ईडी को जमीन घोटाले और ट्रांसफर पोस्टिंग के कई अहम सबूत मिले हैं. ऐसी भी जानकारी है कि विनोद सिंह ईडी के लिए गवाह भी बन सकते हैं. 12 फरवरी को विनोद सिंह के घर पर ईडी ने दोबारा छापेमारी की थी. जिसके बाद आज (गुरुवार) उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

पूर्व सीएम जाएंगे जेल!

वहीं, पूर्व सीएम की रिमांड अवधि गुरुवार को खत्म हो रही है, इसलिए उन्हें विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जा सकता है. इस बात पर अभी भी संशय है कि उन्हें रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रखा जाएगा या कैंप जेल के रूप में अधिसूचित आईएएस क्लब में रखा जाएगा. राज्य पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों जगहों पर पूर्व मुख्यमंत्री को ठहराने की पूरी तैयारी कर ली गई है.

11 बजे से होगी विनोद सिंह से पूछताछ

विनोद सिंह को गुरुवार सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर में बुलाया गया है. गौरतलब है कि ईडी को विनोद सिंह के दो अलग-अलग मोबाइल फोन से 539 और 210 पेज की चैट मिली थी. ऐसे में गुरुवार को एक बार फिर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह से पूछताछ होनी है. 12 फरवरी की छापेमारी के बाद ईडी ने विनोद सिंह को दोबारा समन भेजा था. विनोद सिंह से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है. विनोद पहली बार 3 जनवरी को ईडी के रडार पर आए थे. अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने के मामले में छापेमारी के बाद विनोद के यहां से निवेश से जुड़े दस्तावेज और चैट मिले थे. इसके बाद ही ईडी ने जमीन घोटाले की जांच में भी रफ्तार पकड़ी है.

यह भी पढ़ें: गुरुवार को हेमंत सोरेन की रिमांड होगी पूरी, विनोद सिंह से भी होगी पूछताछ

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ी, 22 फरवरी तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत की अवधि

यह भी पढ़ें: बड़गाई वाली जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने की थी तैयारी, विनोद कुमार सिंह ने हेमंत सोरेन के साथ साझा किया था नक्शा

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है. गुरुवार शाम तक पूर्व सीएम को जेल भेजा जा सकता है. रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी पूर्व सीएम से 13 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है. गुरुवार यानी आज ही हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं आज हेमंत के करीबी विनोद से भी ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी.

पहले भानु, अब विनोद के चक्कर में फंसे पूर्व सीएम!

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विनोद कुमार सिंह से दोस्ती महंगी पड़ी है. विनोद के मोबाइल से मिले सैकड़ों व्हाट्सएप चैट से ईडी को जमीन घोटाले और ट्रांसफर पोस्टिंग के कई अहम सबूत मिले हैं. ऐसी भी जानकारी है कि विनोद सिंह ईडी के लिए गवाह भी बन सकते हैं. 12 फरवरी को विनोद सिंह के घर पर ईडी ने दोबारा छापेमारी की थी. जिसके बाद आज (गुरुवार) उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

पूर्व सीएम जाएंगे जेल!

वहीं, पूर्व सीएम की रिमांड अवधि गुरुवार को खत्म हो रही है, इसलिए उन्हें विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जा सकता है. इस बात पर अभी भी संशय है कि उन्हें रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रखा जाएगा या कैंप जेल के रूप में अधिसूचित आईएएस क्लब में रखा जाएगा. राज्य पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों जगहों पर पूर्व मुख्यमंत्री को ठहराने की पूरी तैयारी कर ली गई है.

11 बजे से होगी विनोद सिंह से पूछताछ

विनोद सिंह को गुरुवार सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर में बुलाया गया है. गौरतलब है कि ईडी को विनोद सिंह के दो अलग-अलग मोबाइल फोन से 539 और 210 पेज की चैट मिली थी. ऐसे में गुरुवार को एक बार फिर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह से पूछताछ होनी है. 12 फरवरी की छापेमारी के बाद ईडी ने विनोद सिंह को दोबारा समन भेजा था. विनोद सिंह से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है. विनोद पहली बार 3 जनवरी को ईडी के रडार पर आए थे. अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने के मामले में छापेमारी के बाद विनोद के यहां से निवेश से जुड़े दस्तावेज और चैट मिले थे. इसके बाद ही ईडी ने जमीन घोटाले की जांच में भी रफ्तार पकड़ी है.

यह भी पढ़ें: गुरुवार को हेमंत सोरेन की रिमांड होगी पूरी, विनोद सिंह से भी होगी पूछताछ

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ी, 22 फरवरी तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत की अवधि

यह भी पढ़ें: बड़गाई वाली जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने की थी तैयारी, विनोद कुमार सिंह ने हेमंत सोरेन के साथ साझा किया था नक्शा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.