ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान कार्यक्रम में हेमंत सोरेन का विपक्ष पर निशाना, जमीन माफिया बोलते थे अब क्या बोलेंगे? - Hemant Soren Visit Palamu - HEMANT SOREN VISIT PALAMU

Hemant Soren in Palamu: पलामू के चियांकी हवाई अड्डे पर प्रमंडल स्तरीय मंईयां सम्मान समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग उन्हें जमीन माफिया बोलते थे लेकिन अब क्या बोलेंगे? सीएम ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि हर घर को एक लाख की सरकारी योजना से जोड़ने की, जिससे ग्रामीणों का विकास हो सके.

hemant-soren-targeted-bjp-during-maiya samman program-in-palamu
महिला को सम्मान राशि देते सीएम (Twitter)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2024, 6:46 PM IST

पलामू: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू में जनसभा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सीएम ने पलामू के चियांकी हवाई अड्डे पर प्रमंडल स्तरीय मंईयां सम्मान समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग उन्हें जमीन माफिया बोलते थे लेकिन अब क्या बोलेंगे? वे अब जनता के सामने हैं और उनके समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.

कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने कहा कि समाज में जहर घोलने का काम किया जा रहा है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम से बुलाकर पार्टी तोड़ने की कोशिश की जा रही है. बाहर के नेता ही जहर घोलने का काम कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने समाज को बांटने का काम किया था और विधानसभा चुनाव में भी यह कोशिश करेंगे. हालांकि लोकसभा चुनाव में जनता का विपक्ष को मुहतोड़ जवाब था. वह राज्य में नियोजन नीति के लिए नीतियों को लागू करते हैं और बाद में उसे संवैधानिक करार दिया जाता है. लेकिन केंद्र में बैठे सरकार और उनके मित्र उनके कदमों को असंवैधानिक करार देते हैं.

पहले कैसा दिखता था अब कैसा दिखने लगा हूं: सीएम

हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें परेशान किया गया. यहां तक कि जेल में डाल दिया गया. पहले मैं कैसा दिखता था और अब कैसा दिखने लगा हूं? भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं. कोर्ट के आदेश से वह जनता के बीच खड़े हैं. पहले कोरोना ने परेशान किया तो जगन्नाथ महतो हाजी हुसैन अंसारी को खोया. बाद में विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश शुरू हो गई.

हर घर को एक लाख की योजना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि हर घर को एक लाख की सरकारी योजना से जोड़ने की ताकि ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जो बूढ़ा पहाड़ पर गए. आज बूढ़ा पहाड़ की फिजाएं बदल रही हैं और इलाके में विकास के तहत कार्य हो रहे हैं.

युवाओं का बेड़ा गर्क किया है केंद्र ने: सीएम

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है. युवाओं का सबसे बड़ा बेड़ा गर्क केंद्र ने किया है. रेलवे, कोल इंडिया समेत कई जगह नियुक्तियां बंद हो गई. लेकिन राज्य सरकार कई नियुक्तियां निकाल रही है. मंत्री बैजनाथ राम ने कहा कि विकास कार्य नहीं हो सके, जिसके कारण हेमंत सोरेन को परेशान किया गया. आरक्षण को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है, जिसके लिए सड़क से सदन तक आंदोलन होगा. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य की पहली ऐसी सरकार है जो जनहित के लिए कार्य कर रही है. पीएम आवास योजना बंद कर दिया गया था लेकिन किसी भी सांसद ने आवाज नहीं उठाया. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राज्य में अफवाह फैलाया जा रहा है कि महिला सुरक्षित नहीं है. राज्य सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों से सख्ती से निपट रही है.

5.91 लाख महिलाओं को दिया गया सम्मान राशि

पलामू प्रमंडल के 5.91 लाख महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया गया है. पलामू में 2.84 लाख महिलाओं ने आवेदन दिया था, जिसमें से 2.65 लाख महिलाओं के खाते में सम्मान राशि भेजी गई है. इस कार्यक्रम के दौरान श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विधायक रामचंद्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव मनोज कुमार कमिश्नर बाल किशुन मुंडा, डीआईजी वाईएस रमेश, पलामू, गढ़वा और लातेहार के डीसी और एसपी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के लकी मैदान पर सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम, मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मिले पैसे

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर सवाल उठाने पर झामुमो का पलटवार, कहा- योजना की सफलता से भाजपा में बौखलाहट

पलामू: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू में जनसभा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सीएम ने पलामू के चियांकी हवाई अड्डे पर प्रमंडल स्तरीय मंईयां सम्मान समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग उन्हें जमीन माफिया बोलते थे लेकिन अब क्या बोलेंगे? वे अब जनता के सामने हैं और उनके समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.

कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने कहा कि समाज में जहर घोलने का काम किया जा रहा है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम से बुलाकर पार्टी तोड़ने की कोशिश की जा रही है. बाहर के नेता ही जहर घोलने का काम कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने समाज को बांटने का काम किया था और विधानसभा चुनाव में भी यह कोशिश करेंगे. हालांकि लोकसभा चुनाव में जनता का विपक्ष को मुहतोड़ जवाब था. वह राज्य में नियोजन नीति के लिए नीतियों को लागू करते हैं और बाद में उसे संवैधानिक करार दिया जाता है. लेकिन केंद्र में बैठे सरकार और उनके मित्र उनके कदमों को असंवैधानिक करार देते हैं.

पहले कैसा दिखता था अब कैसा दिखने लगा हूं: सीएम

हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें परेशान किया गया. यहां तक कि जेल में डाल दिया गया. पहले मैं कैसा दिखता था और अब कैसा दिखने लगा हूं? भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं. कोर्ट के आदेश से वह जनता के बीच खड़े हैं. पहले कोरोना ने परेशान किया तो जगन्नाथ महतो हाजी हुसैन अंसारी को खोया. बाद में विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश शुरू हो गई.

हर घर को एक लाख की योजना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि हर घर को एक लाख की सरकारी योजना से जोड़ने की ताकि ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जो बूढ़ा पहाड़ पर गए. आज बूढ़ा पहाड़ की फिजाएं बदल रही हैं और इलाके में विकास के तहत कार्य हो रहे हैं.

युवाओं का बेड़ा गर्क किया है केंद्र ने: सीएम

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है. युवाओं का सबसे बड़ा बेड़ा गर्क केंद्र ने किया है. रेलवे, कोल इंडिया समेत कई जगह नियुक्तियां बंद हो गई. लेकिन राज्य सरकार कई नियुक्तियां निकाल रही है. मंत्री बैजनाथ राम ने कहा कि विकास कार्य नहीं हो सके, जिसके कारण हेमंत सोरेन को परेशान किया गया. आरक्षण को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है, जिसके लिए सड़क से सदन तक आंदोलन होगा. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य की पहली ऐसी सरकार है जो जनहित के लिए कार्य कर रही है. पीएम आवास योजना बंद कर दिया गया था लेकिन किसी भी सांसद ने आवाज नहीं उठाया. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राज्य में अफवाह फैलाया जा रहा है कि महिला सुरक्षित नहीं है. राज्य सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों से सख्ती से निपट रही है.

5.91 लाख महिलाओं को दिया गया सम्मान राशि

पलामू प्रमंडल के 5.91 लाख महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया गया है. पलामू में 2.84 लाख महिलाओं ने आवेदन दिया था, जिसमें से 2.65 लाख महिलाओं के खाते में सम्मान राशि भेजी गई है. इस कार्यक्रम के दौरान श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विधायक रामचंद्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव मनोज कुमार कमिश्नर बाल किशुन मुंडा, डीआईजी वाईएस रमेश, पलामू, गढ़वा और लातेहार के डीसी और एसपी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के लकी मैदान पर सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम, मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मिले पैसे

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर सवाल उठाने पर झामुमो का पलटवार, कहा- योजना की सफलता से भाजपा में बौखलाहट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.