ETV Bharat / state

जेल से बाहर आने के बाद पहली बार समर्थकों के बीच आये हेमंत सोरेनः कहा- सुनियोजित तरीके से मुझे जेल में रखा गया - Hemant Soren

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 29, 2024, 5:08 PM IST

Hemant Soren addressed JMM workers. जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. रांची के कांके रोड स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर निशाना साधा.

Hemant Soren targeted Assam CM Himanta Biswa Sarma visit to Jharkhand
बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर हेमंत सोरेन द्वारा माल्यापर्ण (Etv Bharat)

रांची: जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में ईडी की कार्रवाई की वजह से करीब पांच महीने की कारावास के बाद जमानत पर छूटे हेमंत सोरेन के आवास पर समर्थकों की भीड़ लगी है. ढोल नगाड़े, तीर धनुष लेकर अपने नेता के स्वागत के लिए कांके रोड स्थित हेमंत सोरेन आवास पहुंचे कार्यकर्ता नृत्य-संगीत और हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.

रांची में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

इस बीच कांके स्थित हेमंत सोरेन के आवास के बाहर वाले गेट पर बने मंच से पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मंच पर आते ही उन्होंने सीधा हमला भाजपा पर किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें साजिश रचकर जेल भेजा गया था. हेमंत सोरेन ने कहा कि जमानत के आदेश में माननीय उच्च न्यायालय ने जो लिखा है, उसे देश और राज्य के लोग पढ़ रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने राज्य के तेज विकास, आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े, दलितों, महिलाओं के विकास के लिए जब काम करना शुरू किया तो साजिश रच कर मुझे जेल में भेज दिया. उन्होंने कहा कि अगर मुझे जेल नहीं भेजा गया होता तो पिछले 05 महीने में राज्य विकास में और आगे होता. हम विकास की गति को तेज कर रहे थे.

जब भी विधानसभा चुनाव करा लें, भाजपा का सफाया तय

हेमंत सोरेन ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि समय से पहले राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है. मेरी चुनौती भारतीय जनता पार्टी को है, जब भी चुनाव होगा भाजपा का राज्य में सूपड़ा साफ होना तय है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने असम के सीएम और भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बहुत सारे पर्यटक स्थल हैं, उसका आनंद उठाए और अपने राज्य चले जाएं, यहां भाजपा का चुनाव में सफाया तय है.

Hemant Soren targeted Assam CM Himanta Biswa Sarma visit to Jharkhand
पत्नी कल्पना सोरेन संग कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

छोटे छोटे मामले में बड़ी संख्या में लोग जेल में बंद हैं- हेमंत

जेल में गुजारे दिनों को याद करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि छोटे-छोटे अपराधों में लोग लंबे दोनों से जेल में बंद है यह मैंने जेल में देखा है. देश और राज्य में ऐसा बड़ा बदलाव होगा जहां गरीब गुरबों की आवाज सुनी जाएगी.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं- हेमंत सोरेन

अपने संबोधन के दौरान अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकार्ताओं की ओर से अब तक मिले सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले दिनों में बड़ी लड़ाई विधानसभा चुनाव की है. आप सभी अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. झारखंड झारखंडियों का है और झारखंडी की ही सरकार राज्य में बनेगी.

भाजपा का काम सिर्फ आपस में लड़ाना- हेमंत

पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ आपस मे लोगों को लड़ाना है. इसलिए देश की जनता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जबरदस्त लाठी मारी है, लाठी भी न टूटी और उनको दर्द भी हो रहा है. भाजपा सिरिंज से झारखंड के लोगों का खून चूस रही है और भाजपा ने सभी संवैधानिक संस्थाओं को मुट्ठी में कर रखा है. देश मे सबसे बड़ी अदालत जनता की है. भाजपा ने मजबूरी में कुछ राज्यों में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया है लेकिन वे रबर स्टांप हैं, आदिवासियों पर जुल्म के खिलाफ वह बोल भी नहीं सकते.

मनुवादी सोच को दफन करने का वक्त-हेमंत

हेमंत सोरेन ने कहा कि मूलवासी और आदिवासी एक होकर अपने पूर्वजों का सपना पूरा करेंगे, मनुवादी और सामंतवादी सोच को दफन करने का वक्त आ गया है. इस दौरान खूंटी से सांसद के चुनाव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को परास्त करने वाले कालीचरण मुंडा के मंच पर पहुंचने ही हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया और कहा कि 2019 की लोकसभा चुनाव में साजिश कर इन्हें हराया गया था, हम आदिवासी लोग तब भाजपा की साजिश नहीं समझ पाए थे. जब पूरा मामला समझ गए तो इतने बड़े अंतर से कालीचरण मुंडा की जीत हुई है कि खूंटी में भाजपा का कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि हर राज्य से भाजपा की छुट्टी होगी.

इस मंच पर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ-साथ मंच पर विधायक कल्पना सोरेन, इरफान अंसारी, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक राजेश कच्छप, अनूप सिंह, पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, डॉ. हेमलाल मेहता, तनुज खत्री समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. समर्थकों को संबोधित करने के बाद हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए बिरसा मुंडा चौक के लिए निकल गए.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन को बेल मिलने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, पूर्व सीएम के आवास के बाहर उमड़ी समर्थकों की भीड़ - JMM Celebration

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के जेल से निकलते ही सियासत गर्म, सीएम ने किया स्वागत तो विपक्ष ने किया कटाक्ष - Hemant Soren bail

इसे भी पढ़ें- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन की जमानत पर दी प्रतिक्रिया, सीता सोरेन समेत बीजेपी के ट्राइबल नेताओं से की मुलाकात - Himanta Biswa Sarma

रांची: जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में ईडी की कार्रवाई की वजह से करीब पांच महीने की कारावास के बाद जमानत पर छूटे हेमंत सोरेन के आवास पर समर्थकों की भीड़ लगी है. ढोल नगाड़े, तीर धनुष लेकर अपने नेता के स्वागत के लिए कांके रोड स्थित हेमंत सोरेन आवास पहुंचे कार्यकर्ता नृत्य-संगीत और हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.

रांची में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

इस बीच कांके स्थित हेमंत सोरेन के आवास के बाहर वाले गेट पर बने मंच से पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मंच पर आते ही उन्होंने सीधा हमला भाजपा पर किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें साजिश रचकर जेल भेजा गया था. हेमंत सोरेन ने कहा कि जमानत के आदेश में माननीय उच्च न्यायालय ने जो लिखा है, उसे देश और राज्य के लोग पढ़ रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने राज्य के तेज विकास, आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े, दलितों, महिलाओं के विकास के लिए जब काम करना शुरू किया तो साजिश रच कर मुझे जेल में भेज दिया. उन्होंने कहा कि अगर मुझे जेल नहीं भेजा गया होता तो पिछले 05 महीने में राज्य विकास में और आगे होता. हम विकास की गति को तेज कर रहे थे.

जब भी विधानसभा चुनाव करा लें, भाजपा का सफाया तय

हेमंत सोरेन ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि समय से पहले राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है. मेरी चुनौती भारतीय जनता पार्टी को है, जब भी चुनाव होगा भाजपा का राज्य में सूपड़ा साफ होना तय है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने असम के सीएम और भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बहुत सारे पर्यटक स्थल हैं, उसका आनंद उठाए और अपने राज्य चले जाएं, यहां भाजपा का चुनाव में सफाया तय है.

Hemant Soren targeted Assam CM Himanta Biswa Sarma visit to Jharkhand
पत्नी कल्पना सोरेन संग कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

छोटे छोटे मामले में बड़ी संख्या में लोग जेल में बंद हैं- हेमंत

जेल में गुजारे दिनों को याद करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि छोटे-छोटे अपराधों में लोग लंबे दोनों से जेल में बंद है यह मैंने जेल में देखा है. देश और राज्य में ऐसा बड़ा बदलाव होगा जहां गरीब गुरबों की आवाज सुनी जाएगी.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं- हेमंत सोरेन

अपने संबोधन के दौरान अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकार्ताओं की ओर से अब तक मिले सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले दिनों में बड़ी लड़ाई विधानसभा चुनाव की है. आप सभी अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. झारखंड झारखंडियों का है और झारखंडी की ही सरकार राज्य में बनेगी.

भाजपा का काम सिर्फ आपस में लड़ाना- हेमंत

पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ आपस मे लोगों को लड़ाना है. इसलिए देश की जनता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जबरदस्त लाठी मारी है, लाठी भी न टूटी और उनको दर्द भी हो रहा है. भाजपा सिरिंज से झारखंड के लोगों का खून चूस रही है और भाजपा ने सभी संवैधानिक संस्थाओं को मुट्ठी में कर रखा है. देश मे सबसे बड़ी अदालत जनता की है. भाजपा ने मजबूरी में कुछ राज्यों में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया है लेकिन वे रबर स्टांप हैं, आदिवासियों पर जुल्म के खिलाफ वह बोल भी नहीं सकते.

मनुवादी सोच को दफन करने का वक्त-हेमंत

हेमंत सोरेन ने कहा कि मूलवासी और आदिवासी एक होकर अपने पूर्वजों का सपना पूरा करेंगे, मनुवादी और सामंतवादी सोच को दफन करने का वक्त आ गया है. इस दौरान खूंटी से सांसद के चुनाव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को परास्त करने वाले कालीचरण मुंडा के मंच पर पहुंचने ही हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया और कहा कि 2019 की लोकसभा चुनाव में साजिश कर इन्हें हराया गया था, हम आदिवासी लोग तब भाजपा की साजिश नहीं समझ पाए थे. जब पूरा मामला समझ गए तो इतने बड़े अंतर से कालीचरण मुंडा की जीत हुई है कि खूंटी में भाजपा का कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि हर राज्य से भाजपा की छुट्टी होगी.

इस मंच पर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ-साथ मंच पर विधायक कल्पना सोरेन, इरफान अंसारी, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक राजेश कच्छप, अनूप सिंह, पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, डॉ. हेमलाल मेहता, तनुज खत्री समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. समर्थकों को संबोधित करने के बाद हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए बिरसा मुंडा चौक के लिए निकल गए.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन को बेल मिलने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, पूर्व सीएम के आवास के बाहर उमड़ी समर्थकों की भीड़ - JMM Celebration

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के जेल से निकलते ही सियासत गर्म, सीएम ने किया स्वागत तो विपक्ष ने किया कटाक्ष - Hemant Soren bail

इसे भी पढ़ें- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन की जमानत पर दी प्रतिक्रिया, सीता सोरेन समेत बीजेपी के ट्राइबल नेताओं से की मुलाकात - Himanta Biswa Sarma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.