दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दुमका पहुंचे. इसके बाद एयरपोर्ट से सीधे महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी के घर पहुंचे. बीते कल महेशपुर से विधायक स्टीफन मरांडी की पत्नी सुहासिनी बेसरा का निधन हो गया था. सीएम हेमंत सोरेन ने सुहासिनी बेसरा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान हेमंत सोरेन ने स्टीफन मरांडी और उनके अन्य परिजनों से मुलाकात की और इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना दी. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और उनके छोटे भाई बसंत सोरेन भी मौजूद थे. इसके साथ ही दुमका सांसद नलिन सोरेन ने भी सुहासिनी बेसरा को श्रद्धांजलि दी.
अभिभावक के तौर पर सदा मिला उनका आशीर्वाद
यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्टीफन मरांडी की पत्नी सुहासिनी बेसरा का एक अभिभावक के तौर पर हमेशा उन्हें आशीर्वाद मिलता रहा है. हमारे दिल में उनके लिए विशेष जगह थी. उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आप इस पवित्र आत्मा को अपने पास स्थान दें.
इलाज के दौरान हुआ निधन
आपको बता दें कि झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी की पत्नी सुहासिनी बेसरा का कल दुर्गापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थी. सुहासिनो बेसरा रांची विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रह चुकी थी. उनका आवास दुमका शहर के बांध पाड़ा में है.
ये भी पढ़ें: आवास बनाने के लिए गरीबों को मुफ्त में मिलेगा बालू, सीएम हेमंत की सदन में घोषणा, अनुपूरक बजट पारित
ये भी पढ़ें: झारखंड रेल हादसा: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- बिखर गया है गरीब, मजदूर, मीडिल क्लास का लाइफ लाइन