रांची: जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड का आज दसवां और आखिरी दिन है. इसी को लेकर आज हेमंत सोरेन कोर्ट में पेश होने वाले हैं. कोर्ट आज तय करेगा कि क्या हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में जाएंगे या उनकी रिमांड अवधि बढ़ा दी जाएगी. हालांकि, माना जा रहा है कि ईडी हेमंत सोरेन को दोबारा रिमांड पर लेने की पूरी कोशिश करेगी. अब फैसला कोर्ट को लेना है.
ईडी के पास रिमांड बढ़ाने की मांग के कई कारण
ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग के पीछे कई कारण हैं. पिछली सुनवाई में जिस तरह से ईडी ने सैकड़ों पेज की व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूत पेश किए थे, उससे ईडी के आरोप और मजबूत हो गए हैं. पिछली बार ईडी ने कोर्ट में कहा था कि हेमंत सोरेन जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में दूसरी बार भी ईडी के सवालों का जवाब हेमंत सोरेन ने दिया या टालते रहे, इस पर निर्भर करते हुए ईडी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. ईडी पिछले कुछ दिनों से हेमंत सोरेन के अलावा भी कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इनमें हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह, बड़गाई अंचल के तत्कालीन भू-राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप से पूछताछ की गयी. बताया जा रहा है कि इस दौरान ईडी को कई जानकारियां मिली हैं.
वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से भी ईडी लगातार दो दिनों से पूछताछ कर रही है. यह मामला भी हेमंत सोरेन से जुड़ा है. हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार के मामले में धीरज साहू से पूछताछ की जा रही है. इन सब से जो जानकारी ईडी को मिली है उसके आधार पर भी ईडी कोर्ट से हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है.
2 फरवरी से ईडी रिमांड पर हैं हेमंत सोरेन
आपको बता दें कि 31 जनवरी को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने 1 जनवरी को हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया था. एक दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के बाद कोर्ट ने 2 फरवरी से पांच दिनों के लिए हेमंत सोरेन को ईडी की रिमांड पर भेज दिया था. पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद 7 फरवरी को हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने फिर से पांच दिनों के लिए हेमंत सोरेन की रिमांड बढ़ा दी. जिसके बाद आज फिर कोर्ट में सुनवाई होने वाली है.
यह भी पढ़ें: रांची जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की रिमांड का आज आखिरी दिन, ईडी कोर्ट से और समय की कर सकती है मांग
यह भी पढ़ें: फिर बढ़ी हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि, पांच दिनों तक और पूछताछ कर सकेगी ईडी
यह भी पढ़ें: जानिए पहले दिन ईडी ने हेमंत सोरेन से कौन से सवाल पूछे, पूर्व सीएम ने क्या दिया जवाब!