ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन भेजे गए बिरसा मुंडा जेल, रांची जमीन घोटाला मामले में रिमांड अवधि खत्म - हेमंत सोरेन

Hemant Soren sent to jail. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी कोर्ट पेशी हुई. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में भेज दिया गया.

Hemant Soren appeared in ED court
हेमंत सोरेन की ईडी कोर्ट में पेशी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 3:45 PM IST

हेमंत सोरेन की ईडी कोर्ट में पेशी

रांचीः जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को अदालत में पेश किया गया था.

13 दिनों तक हुई पूछताछ

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी की रात रांची जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद एजेंसी ने लगातार तीन बार अदालत से पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को रिमांड पर लिया था. एजेंसी ने हेमंत सोरेन से 13 दिनों तक पूछताछ की, जिसके बाद गुरुवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.

जेल पहुंचे हेमंत

अदालत से निकलने के बाद रांची पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को रांची के होटवार स्थित केंद्रीय कारागार लाया गया. हेमंत सोरेन को जेल में पूर्व से ही कमरा आवंटित किया हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जो सेल अलॉट हुआ था उसमें अटैच बाथरूम और किचन मौजूद है. अपर डिवीजन के सेल नंबर एक को वीआईपी कैदियों को रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सेल में एक अर्दली भी उपलब्ध करवाया गया है.

ये भी पढ़ें-

पेशी से पहले हेमंत सोरेन से ईडी दफ्तर में मिली पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सीएम की रिमांड अवधि आज हो रही पूरी

रिमांड पूरी होने के बाद आज कोर्ट में पेश होंगे हेमंत सोरेन, भेजे जा सकते हैं जेल, विनोद सिंह से पूछताछ में खुलेंगे और भी राज

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ी, 22 फरवरी तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत की अवधि

हेमंत सोरेन की ईडी कोर्ट में पेशी

रांचीः जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को अदालत में पेश किया गया था.

13 दिनों तक हुई पूछताछ

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी की रात रांची जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद एजेंसी ने लगातार तीन बार अदालत से पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को रिमांड पर लिया था. एजेंसी ने हेमंत सोरेन से 13 दिनों तक पूछताछ की, जिसके बाद गुरुवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.

जेल पहुंचे हेमंत

अदालत से निकलने के बाद रांची पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को रांची के होटवार स्थित केंद्रीय कारागार लाया गया. हेमंत सोरेन को जेल में पूर्व से ही कमरा आवंटित किया हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जो सेल अलॉट हुआ था उसमें अटैच बाथरूम और किचन मौजूद है. अपर डिवीजन के सेल नंबर एक को वीआईपी कैदियों को रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सेल में एक अर्दली भी उपलब्ध करवाया गया है.

ये भी पढ़ें-

पेशी से पहले हेमंत सोरेन से ईडी दफ्तर में मिली पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सीएम की रिमांड अवधि आज हो रही पूरी

रिमांड पूरी होने के बाद आज कोर्ट में पेश होंगे हेमंत सोरेन, भेजे जा सकते हैं जेल, विनोद सिंह से पूछताछ में खुलेंगे और भी राज

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ी, 22 फरवरी तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत की अवधि

Last Updated : Feb 15, 2024, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.