ETV Bharat / state

घरेलू उपभोक्ताओं के 3620.09 करोड़ का बिजली बिल माफ, लोगों के खिले चेहरे - Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana - MUKHYAMANTRI URJA KHUSHHALI YOJANA

CM waived off electricity bills. हेमंत सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है. विभाग की ओर से मैसेज मिलते ही उपभोक्ताओं के चेहरे खिल उठे हैं. इसके लिए उन्होंने सरकार के इस पहल की काफी सराहना की है.

Hemant government waived off outstanding electricity bills of domestic consumers in Jharkhand
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 5:03 PM IST

रांचीः बकाया बिजली बिल माफी का मैसेज जैसे ही झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को मिला उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गरीबी और लाचारी की वजह से लंबे समय से बिजली बिल नहीं देने वाले झारखंड के वैसे उपभोक्ता जो हर महीने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं. उनके लिए हेमंत सरकार का यह निर्णय किसी सौगात से कम नहीं है.

घरेलू उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफी पर बोले जेबीवीएनएल महाप्रबंधक (ETV Bharat)

हेमंत सरकार ने राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को ना केवल हर महीने 200 यूनिट तक बिजली खपत करने पर कोई बिजली बिल नहीं लेने का फैसला किया है बल्कि उनके अगस्त 2024 तक की बकाया बिल की राशि भी माफ कर दी है. बिजली माफी के बाद ऐसे उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल पर जेबीवीएनएल द्वारा मैसेज भेजा जा रहा है. इस योजना का लाभ लेने के लिए, उपभोक्ताओं को मीटर रीडर के जरिए बिल दिया जाता है, जिसमें 200 यूनिट तक की खपत होने पर भुगतान में शून्य लिखा होता है.

रांची के निजामनगर की बिजली उपभोक्ता शकीना ने हेमंत सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त की है. मोबाइल पर आए मैसेज और पुराने बिल को लेकर हरमू सब स्टेशन पहुंची शकीना ने कहा कि अब तक पैसे की कमी की वजह से बिजली बिल नहीं दे पाती थीं. अब सरकार ने इसे मुफ्त कर बड़ा उपकार किया है. इसी तरह विद्यानगर करम चौक के रहने वाले शुभम कहते हैं कि छोटा परिवार रहने की वजह से घर में बिजली की खपत सौ यूनिट तक होती है. सरकार ने पहले सौ फिर सवा सौ और अब 200 यूनिट फ्री करके बड़ा काम किया है. सामान्यतया हर परिवार को इस पर 700 रुपया तक प्रत्येक महीना खर्च होता था. जिसे दूसरे मद में लोग खर्च कर सकेंगे.

hemant-government-waived-off-outstanding-electricity-bills-of-domestic-consumers-in-jharkhand
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना से जुड़ी खास बातें (ETV Bharat)

इस योजना से जुड़ी कुछ खास बातें

इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को अगस्त 2024 में पहला बिल मिला था. राज्य सरकार को इस योजना पर हर महीने 344.36 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी मिलता है. पहले, राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलती थी. 39.44 लाख उपभोक्ताओं के बकाया माफी पर 3584.24 करोड़ रुपये का सरकार के ऊपर वित्तीय बोझ पड़ा है. शहरी क्षेत्र के 10,16,521 उपभोक्ताओं पर जून 2024 तक 657.21करोड़ बकाया था जबकि ग्रामीण 41,74,843 घरेलू उपभोक्ता के ऊपर 3349.80 करोड़ बकाया था. बिजली बिल बकाया माफी के तहत जून 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र के 33 लाख 07 हजार 294 उपभोक्ताओं के 3200.17 करोड़ और शहरी 6 लाख 37 हजार 094 उपभोक्ता के 384.07 करोड़ माफ हुआ है.

hemant-government-waived-off-outstanding-electricity-bills-of-domestic-consumers-in-jharkhand
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना से जुड़ी खास बातें (ETV Bharat)

बिचौलिए से रहें दूर, शंका हो तो विभाग से करें संपर्क

झारखंड सरकार की योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही सुविधा की जानकारी देते हुए जेबीवीएनएल महाप्रबंधक मनमोहन कुमार कहते हैं कि किसी भी तरह का शंका हो तो उपभोक्ता विभाग से संपर्क करें. सरकार की 200 यूनिट तक खपत पर फ्री बिजली और गरीबों के बकाया बिजली बिल माफी सुविधा शुरू हो गई है और अगस्त तक ऐसे उपभोक्ताओं को बिल माफ हो चुके हैं.

बता दें कि इस योजना को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के नाम से शुरू किया गया है. जिसके तहत झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के 200 यूनिट प्रतिमा मुक्त बिजली योजना का लाभ प्राप्त करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के अगस्त 2024 तक के बकाया बिजली बिल 3620.09 करोड़ माफ करने की प्रशासनिक स्वीकृति पिछले दिनों कैबिनेट में निर्णय लिया गया था. इसके बाद सरकार के द्वारा संकल्प जारी किया जा चुका है या राशि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को सरकार के द्वारा दो वित्तीय वर्षों में अनुदान स्वरूप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट की बैठक: राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, 200 यूनिट फ्री लेने वाले लोगों का बिजली बिल माफ - Jharkhand cabinet meeting

इसे भी पढ़ें- दुमका में सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणाः गरीबों का पुराना बकाया बिजली बिल माफ करेगी सरकार - CM Hemant Soren

इसे भी पढ़ें- इतने लोगों ने पीएम सूर्य घर योजना में कराया रजिस्ट्रेशन, नहीं देना होगा बिजली बिल, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं फायदा - PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

रांचीः बकाया बिजली बिल माफी का मैसेज जैसे ही झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को मिला उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गरीबी और लाचारी की वजह से लंबे समय से बिजली बिल नहीं देने वाले झारखंड के वैसे उपभोक्ता जो हर महीने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं. उनके लिए हेमंत सरकार का यह निर्णय किसी सौगात से कम नहीं है.

घरेलू उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफी पर बोले जेबीवीएनएल महाप्रबंधक (ETV Bharat)

हेमंत सरकार ने राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को ना केवल हर महीने 200 यूनिट तक बिजली खपत करने पर कोई बिजली बिल नहीं लेने का फैसला किया है बल्कि उनके अगस्त 2024 तक की बकाया बिल की राशि भी माफ कर दी है. बिजली माफी के बाद ऐसे उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल पर जेबीवीएनएल द्वारा मैसेज भेजा जा रहा है. इस योजना का लाभ लेने के लिए, उपभोक्ताओं को मीटर रीडर के जरिए बिल दिया जाता है, जिसमें 200 यूनिट तक की खपत होने पर भुगतान में शून्य लिखा होता है.

रांची के निजामनगर की बिजली उपभोक्ता शकीना ने हेमंत सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त की है. मोबाइल पर आए मैसेज और पुराने बिल को लेकर हरमू सब स्टेशन पहुंची शकीना ने कहा कि अब तक पैसे की कमी की वजह से बिजली बिल नहीं दे पाती थीं. अब सरकार ने इसे मुफ्त कर बड़ा उपकार किया है. इसी तरह विद्यानगर करम चौक के रहने वाले शुभम कहते हैं कि छोटा परिवार रहने की वजह से घर में बिजली की खपत सौ यूनिट तक होती है. सरकार ने पहले सौ फिर सवा सौ और अब 200 यूनिट फ्री करके बड़ा काम किया है. सामान्यतया हर परिवार को इस पर 700 रुपया तक प्रत्येक महीना खर्च होता था. जिसे दूसरे मद में लोग खर्च कर सकेंगे.

hemant-government-waived-off-outstanding-electricity-bills-of-domestic-consumers-in-jharkhand
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना से जुड़ी खास बातें (ETV Bharat)

इस योजना से जुड़ी कुछ खास बातें

इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को अगस्त 2024 में पहला बिल मिला था. राज्य सरकार को इस योजना पर हर महीने 344.36 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी मिलता है. पहले, राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलती थी. 39.44 लाख उपभोक्ताओं के बकाया माफी पर 3584.24 करोड़ रुपये का सरकार के ऊपर वित्तीय बोझ पड़ा है. शहरी क्षेत्र के 10,16,521 उपभोक्ताओं पर जून 2024 तक 657.21करोड़ बकाया था जबकि ग्रामीण 41,74,843 घरेलू उपभोक्ता के ऊपर 3349.80 करोड़ बकाया था. बिजली बिल बकाया माफी के तहत जून 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र के 33 लाख 07 हजार 294 उपभोक्ताओं के 3200.17 करोड़ और शहरी 6 लाख 37 हजार 094 उपभोक्ता के 384.07 करोड़ माफ हुआ है.

hemant-government-waived-off-outstanding-electricity-bills-of-domestic-consumers-in-jharkhand
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना से जुड़ी खास बातें (ETV Bharat)

बिचौलिए से रहें दूर, शंका हो तो विभाग से करें संपर्क

झारखंड सरकार की योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही सुविधा की जानकारी देते हुए जेबीवीएनएल महाप्रबंधक मनमोहन कुमार कहते हैं कि किसी भी तरह का शंका हो तो उपभोक्ता विभाग से संपर्क करें. सरकार की 200 यूनिट तक खपत पर फ्री बिजली और गरीबों के बकाया बिजली बिल माफी सुविधा शुरू हो गई है और अगस्त तक ऐसे उपभोक्ताओं को बिल माफ हो चुके हैं.

बता दें कि इस योजना को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के नाम से शुरू किया गया है. जिसके तहत झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के 200 यूनिट प्रतिमा मुक्त बिजली योजना का लाभ प्राप्त करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के अगस्त 2024 तक के बकाया बिजली बिल 3620.09 करोड़ माफ करने की प्रशासनिक स्वीकृति पिछले दिनों कैबिनेट में निर्णय लिया गया था. इसके बाद सरकार के द्वारा संकल्प जारी किया जा चुका है या राशि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को सरकार के द्वारा दो वित्तीय वर्षों में अनुदान स्वरूप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट की बैठक: राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, 200 यूनिट फ्री लेने वाले लोगों का बिजली बिल माफ - Jharkhand cabinet meeting

इसे भी पढ़ें- दुमका में सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणाः गरीबों का पुराना बकाया बिजली बिल माफ करेगी सरकार - CM Hemant Soren

इसे भी पढ़ें- इतने लोगों ने पीएम सूर्य घर योजना में कराया रजिस्ट्रेशन, नहीं देना होगा बिजली बिल, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं फायदा - PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.