ETV Bharat / state

सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे हेमंत! आज शाम सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक बनाएंगे रणनीति - Floor Test In Jharkhand Assembly - FLOOR TEST IN JHARKHAND ASSEMBLY

Hemant government floor test. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र और हेमंत सरकार के विश्वास मत हासिल करने से एक दिन पहले सत्तारूढ़ दल और विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. इसके लिए खास रणनीति बनाई जा रही है.

Hemant Government Floor Test
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 2:48 PM IST

रांची: राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभालने वाले हेमंत सोरेन आठ जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे. विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव के दौरान इंडिया ब्लॉक और एनडीए के विधायकों की रणनीति क्या हो, इसके लिए रविवार शाम सत्ता और विपक्ष के विधायकों की बैठक होगी.

जानकारी देते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री आवास में शाम में होगी सत्ताधारी विधायक दल की बैठक

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद राजभवन से सात दिनों के अंदर बहुमत साबित करने को कहा गया था. इसलिए सोमवार आठ जुलाई को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस दिन महागठबंधन और इंडिया ब्लॉक के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन का विश्वास हासिल करेंगे.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विशेष सत्र के दौरान क्या रणनीति हो इसके लिए रविवार शाम सत्ताधारी दल के सभी विधायक एक साथ बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा नकार दी गई भाजपा को विपक्ष की भूमिका निभानी है. इसलिए वह आज शाम बैठक कर रही है. उनके पास महागठबंधन सरकार के खिलाफ झूठे आरोप और प्रपंच के सिवा कोई मुद्दा नहीं बचा है.

महागठबंधन सरकार की नाकामियों को विश्वास मत के दौरान मुद्दा बनाने की बनेगी रणनीति-प्रदेश भाजपा

विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान भाजपा और आजसू की भूमिका क्या होगी इसके लिए रविवार शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक शाम सात बजे बुलाई गई है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह सहित सभी विधायक शामिल होंगे.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि रविवार शाम की बैठक में यह रणनीति बनेगी कि विश्वास मत के दौरान कैसे राज्य की वर्तमान सरकार की नाकामियों को उठाया जाए. अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि उनके विधायक विश्वास मत के दौरान युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारी, विधि-व्यवस्था के मुद्दे को उठाएंगे.

विधानसभा में विधायकों के संख्या बल के हिसाब से दलों की स्थिति

  • झामुमो-27
  • भाजपा-23
  • कांग्रेस-17
  • आजसू (पी)-03
  • राजद-01
  • एनसीपी-01
  • सीपीआई माले-01
  • निर्दलीय-02
  • जेपी पटेल-01(सदस्यता समाप्त का मुद्दा न्यायाधिकरण में)

ये भी पढ़ें-

शपथ के बाद अग्निपथ! 08 जुलाई को विशेष सत्र में होगा हेमंत सरकार का फ्लोर टेस्ट - Floor test

8 जुलाई के बाद हेमंत कैबिनेट विस्तार की उम्मीद! झामुमो ने कहा- महागठबंधन के अन्य दलों से रायशुमारी जरूरी - Hemant cabinet

कैबिनेट विस्तार को लेकर पहली बार दुविधा में सीएम हेमंत सोरेन! क्या पार्टी के अंदर राजनीति से हैं परेशान? - Cabinet expansion in Jharkhand

रांची: राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभालने वाले हेमंत सोरेन आठ जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे. विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव के दौरान इंडिया ब्लॉक और एनडीए के विधायकों की रणनीति क्या हो, इसके लिए रविवार शाम सत्ता और विपक्ष के विधायकों की बैठक होगी.

जानकारी देते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री आवास में शाम में होगी सत्ताधारी विधायक दल की बैठक

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद राजभवन से सात दिनों के अंदर बहुमत साबित करने को कहा गया था. इसलिए सोमवार आठ जुलाई को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस दिन महागठबंधन और इंडिया ब्लॉक के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन का विश्वास हासिल करेंगे.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विशेष सत्र के दौरान क्या रणनीति हो इसके लिए रविवार शाम सत्ताधारी दल के सभी विधायक एक साथ बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा नकार दी गई भाजपा को विपक्ष की भूमिका निभानी है. इसलिए वह आज शाम बैठक कर रही है. उनके पास महागठबंधन सरकार के खिलाफ झूठे आरोप और प्रपंच के सिवा कोई मुद्दा नहीं बचा है.

महागठबंधन सरकार की नाकामियों को विश्वास मत के दौरान मुद्दा बनाने की बनेगी रणनीति-प्रदेश भाजपा

विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान भाजपा और आजसू की भूमिका क्या होगी इसके लिए रविवार शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक शाम सात बजे बुलाई गई है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह सहित सभी विधायक शामिल होंगे.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि रविवार शाम की बैठक में यह रणनीति बनेगी कि विश्वास मत के दौरान कैसे राज्य की वर्तमान सरकार की नाकामियों को उठाया जाए. अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि उनके विधायक विश्वास मत के दौरान युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारी, विधि-व्यवस्था के मुद्दे को उठाएंगे.

विधानसभा में विधायकों के संख्या बल के हिसाब से दलों की स्थिति

  • झामुमो-27
  • भाजपा-23
  • कांग्रेस-17
  • आजसू (पी)-03
  • राजद-01
  • एनसीपी-01
  • सीपीआई माले-01
  • निर्दलीय-02
  • जेपी पटेल-01(सदस्यता समाप्त का मुद्दा न्यायाधिकरण में)

ये भी पढ़ें-

शपथ के बाद अग्निपथ! 08 जुलाई को विशेष सत्र में होगा हेमंत सरकार का फ्लोर टेस्ट - Floor test

8 जुलाई के बाद हेमंत कैबिनेट विस्तार की उम्मीद! झामुमो ने कहा- महागठबंधन के अन्य दलों से रायशुमारी जरूरी - Hemant cabinet

कैबिनेट विस्तार को लेकर पहली बार दुविधा में सीएम हेमंत सोरेन! क्या पार्टी के अंदर राजनीति से हैं परेशान? - Cabinet expansion in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.