ETV Bharat / state

बंटी-बबली की तरह झारखंड को लूट रहे हेमंत और कल्पना सोरेन : अमर बाउरी - Amar Kumar Bauri - AMAR KUMAR BAURI

सरायकेला में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पर हमला बोला.

Amar Bauri on Hemant Soren
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2024, 8:28 PM IST

सरायकेला : हेमंत सोरेन सरकार और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड को लूट रही हैं. यह बात नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चांडिल में आयोजित भाजपा के विशाल समारोह में कही. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने बेरोजगारी भत्ता, 5 लाख नौकरी समेत कई वादे किए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर ये वादे पूरे नहीं हुए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. लेकिन आज स्थिति यह है कि उन्होंने न तो बेरोजगारी भत्ता दिया, न नौकरी दी और न ही राजनीति से संन्यास लिया.

उन्होंने कहा कि उल्टे जेल से बाहर आने के बाद बंटी और बबली दोनों मिलकर एक सप्ताह के अंदर चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाकर झारखंड को लूट रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन ने परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए नहीं बल्कि कदाचार की आवाज लोगों तक न पहुंचे इसके लिए दो दिनों तक इंटरनेट बंद रखा.

अमर कुमार बाउरी का बयान (ईटीवी भारत)

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जिस पार्टी को हमने खून-पसीना एक कर सींचा और जिस उद्देश्य से पार्टी को सुरक्षित रखा, आज उस पार्टी में ऐसी बातें नहीं होती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी यहां के आदिवासियों और मूलवासियों के दर्द को समझने की कोशिश नहीं की, सिर्फ उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया. जब भाजपा की सरकार बनी, तब उन्हें आदिवासियों और मूलवासियों का दर्द समझ में आया.

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड का निर्माण हुआ था, वह उद्देश्यहीन हो गया है. वर्तमान में झारखंड लुटेरों के हाथों में चला गया है. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने राकेश वर्मा और पप्पू वर्मा का आभार जताते हुए कहा कि वे दोनों आज अपने 15 से 20 हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं. इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो, पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, भाजपा नेता सारथी महतो, विनोद राय, विधानसभा चुनाव प्रभारी केके गुप्ता, बानू सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

15 से 20 हजार कार्यकर्ताओं के साथ पप्पू वर्मा भाजपा में शामिल

हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. शुक्रवार को वे अपने 15 से 20 हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गये. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा को पोषित और विकसित करने का काम किया था, लेकिन भाई-भतीजा विवाद के कारण उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:

...तो कराएंगे सीजीएल परीक्षा की सीबीआई जांच, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का बयान - CGL Exam

झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती में हुई मौतों पर बीजेपी आक्रामक, हेमंत सरकार पर उठाए गंभीर सवाल - Excise constable recruitment

नेता प्रतिपक्ष ने बिन तुगलक को बताया मुगल तो बोली कांग्रेस- मोदी के कॉलेज के डिग्रीधारी हैं अमर बाउरी! - Amar Bauri statement

सरायकेला : हेमंत सोरेन सरकार और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड को लूट रही हैं. यह बात नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चांडिल में आयोजित भाजपा के विशाल समारोह में कही. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने बेरोजगारी भत्ता, 5 लाख नौकरी समेत कई वादे किए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर ये वादे पूरे नहीं हुए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. लेकिन आज स्थिति यह है कि उन्होंने न तो बेरोजगारी भत्ता दिया, न नौकरी दी और न ही राजनीति से संन्यास लिया.

उन्होंने कहा कि उल्टे जेल से बाहर आने के बाद बंटी और बबली दोनों मिलकर एक सप्ताह के अंदर चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाकर झारखंड को लूट रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन ने परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए नहीं बल्कि कदाचार की आवाज लोगों तक न पहुंचे इसके लिए दो दिनों तक इंटरनेट बंद रखा.

अमर कुमार बाउरी का बयान (ईटीवी भारत)

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जिस पार्टी को हमने खून-पसीना एक कर सींचा और जिस उद्देश्य से पार्टी को सुरक्षित रखा, आज उस पार्टी में ऐसी बातें नहीं होती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी यहां के आदिवासियों और मूलवासियों के दर्द को समझने की कोशिश नहीं की, सिर्फ उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया. जब भाजपा की सरकार बनी, तब उन्हें आदिवासियों और मूलवासियों का दर्द समझ में आया.

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड का निर्माण हुआ था, वह उद्देश्यहीन हो गया है. वर्तमान में झारखंड लुटेरों के हाथों में चला गया है. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने राकेश वर्मा और पप्पू वर्मा का आभार जताते हुए कहा कि वे दोनों आज अपने 15 से 20 हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं. इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो, पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, भाजपा नेता सारथी महतो, विनोद राय, विधानसभा चुनाव प्रभारी केके गुप्ता, बानू सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

15 से 20 हजार कार्यकर्ताओं के साथ पप्पू वर्मा भाजपा में शामिल

हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. शुक्रवार को वे अपने 15 से 20 हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गये. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा को पोषित और विकसित करने का काम किया था, लेकिन भाई-भतीजा विवाद के कारण उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:

...तो कराएंगे सीजीएल परीक्षा की सीबीआई जांच, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का बयान - CGL Exam

झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती में हुई मौतों पर बीजेपी आक्रामक, हेमंत सरकार पर उठाए गंभीर सवाल - Excise constable recruitment

नेता प्रतिपक्ष ने बिन तुगलक को बताया मुगल तो बोली कांग्रेस- मोदी के कॉलेज के डिग्रीधारी हैं अमर बाउरी! - Amar Bauri statement

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.