मथुरा : मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने गुरुवार को तमाम भाजपा नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान वे काफी खुश नजर आईं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें तीसरी बार जनता की सेवा का अवसर मिला है. इससे वे काफी उत्साहित हैं.
हेमा मालिनी ने कहा कि तीसरी बार उन्हें मथुरा के लोगों के सेवा का अवसर मिलने जा रहा है. इस लेकर वे काफी खुश हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वे यहां नामांकन करने आई हैं. कौन, क्या कह रहा, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जो काम मेरे सांसद रहते 2 कार्यकाल में पूरे नहीं हो पाए थे, इस बार उन्हें पूरा कराने का पूरा प्रयास रहेगा. अबकी बार जन हित में कई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. सीएम योगी आदित्यनाथ यहां की जनता के लिए पूरी मदद मुहैया कराएंगे. भगवान कृष्ण का आशीर्वाद हमारे साथ हैं.
बता दें कि हेमा मालिनी पर लगातार तीसरी बार पार्टी ने भरोसा जताया है. नामांकन से पहले बुधवार को हेमा मालिनी ने यमुना का पूजन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने यमुना जी से उनकी सफाई का वादा किया है.
यह भी पढ़ें : सपा ने मेरठ में तीसरी बार बदला प्रत्याशी, अतुल प्रधान का टिकट काटकर पूर्व मेयर संगीता वर्मा को बनाया उम्मीदवार