ETV Bharat / state

समेज में प्रभावितों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित, दानकर्ताओं को लाभार्थियों और आवश्यक वस्तुओं की सूची मुहैया करवाएगा प्रशासन - Samej Disaster Update - SAMEJ DISASTER UPDATE

शिमला जिले के समेज गांव में आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. यह हेल्प डेस्क आपदा प्रभावितों की मदद के लिए एनजीओ, समाजसेवी और दानकर्ताओं को लाभार्थियों एवं आवश्यक सामानों की सूची मुहैया कराएगा. पढ़िए पूरी खबर...

प्रभावितों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित
प्रभावितों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 10:22 PM IST

रामपुर/समेज: शिमला जिले के रामपुर के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज गांव में 31 जुलाई की रात बादल फटने से भारी तबाही हुई थी. ऐसे में इन आपदा प्रभावितों की सहायता सामग्री वितरित करने के लिए प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. ये हेल्प डेस्क दानकर्ताओं को लाभार्थियों और आवश्यक वस्तुओं की सूची मुहैया कराएगा. इस बारे में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी दी.

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा, "आपदा प्रभावितों और पीड़ितों की सहायता के लिए बहुत से एनजीओ और समाजसेवी लोग आगे आ रहे हैं. लेकिन सहायता सामग्री की पुनरावृत्ति हो रही है. ऐसे में फैसला लिया गया है कि एसडीएम रामपुर के कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क के माध्यम से ही सहायता सामग्री प्रभावितों को वितरित की जाएगी. एसडीएम रामपुर दानकर्ताओं को सहायता सामग्री में जरूरत की वस्तुओं और लाभार्थियों की सूची मुहैया करवाएंगे. ताकि कोई भी वस्तु अत्यधिक एकत्रित न हो सके और लाभार्थियों को सीधा लाभ मिल सके. इसके बाद दानकर्ता मौके पर जाकर सहायता सामग्री वितरित कर सकेंगे".

समेज में प्रभावितों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित
समेज में प्रभावितों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित (ETV Bharat)

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जिस तरह से दानकर्ता सहायता के लिए आगे आए हैं, उसके लिए जिला प्रशासन उनका विशेष आभार व्यक्त करता है. उन्होंने सहायता राहत कार्यों को व्यवस्थित करने में प्रशासन के साथ मिलकर प्रयास करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि झाकड़ी से समेज गांव तक सड़क काफी खराब है. ऐसे में मौके पर जाने वाले एनजीओ एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की अध्यक्षता में स्थापित हेल्प डेस्क के संपर्क करके ही घटना स्थल पर जाए.

इसके लिए एसडीएम रामपुर का मोबाइल नंबर 82195 51059 और कार्यालय दूरभाष नंबर 01782 233002 जारी कर दिए गए हैं. दानकर्ता सीधे एसडीएम से संपर्क करके सहायता सामग्री के बारे में जानकारी ले सकेंगे और जरूरत की वस्तुएं ही वितरित करने में सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: आपदा में हिमाचल के इस गांव का मिट गया नामोनिशान, मलबे में दफन हुए सभी मकान, लापता लोगों का नहीं मिला अब तक कोई सुराग

रामपुर/समेज: शिमला जिले के रामपुर के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज गांव में 31 जुलाई की रात बादल फटने से भारी तबाही हुई थी. ऐसे में इन आपदा प्रभावितों की सहायता सामग्री वितरित करने के लिए प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. ये हेल्प डेस्क दानकर्ताओं को लाभार्थियों और आवश्यक वस्तुओं की सूची मुहैया कराएगा. इस बारे में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी दी.

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा, "आपदा प्रभावितों और पीड़ितों की सहायता के लिए बहुत से एनजीओ और समाजसेवी लोग आगे आ रहे हैं. लेकिन सहायता सामग्री की पुनरावृत्ति हो रही है. ऐसे में फैसला लिया गया है कि एसडीएम रामपुर के कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क के माध्यम से ही सहायता सामग्री प्रभावितों को वितरित की जाएगी. एसडीएम रामपुर दानकर्ताओं को सहायता सामग्री में जरूरत की वस्तुओं और लाभार्थियों की सूची मुहैया करवाएंगे. ताकि कोई भी वस्तु अत्यधिक एकत्रित न हो सके और लाभार्थियों को सीधा लाभ मिल सके. इसके बाद दानकर्ता मौके पर जाकर सहायता सामग्री वितरित कर सकेंगे".

समेज में प्रभावितों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित
समेज में प्रभावितों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित (ETV Bharat)

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जिस तरह से दानकर्ता सहायता के लिए आगे आए हैं, उसके लिए जिला प्रशासन उनका विशेष आभार व्यक्त करता है. उन्होंने सहायता राहत कार्यों को व्यवस्थित करने में प्रशासन के साथ मिलकर प्रयास करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि झाकड़ी से समेज गांव तक सड़क काफी खराब है. ऐसे में मौके पर जाने वाले एनजीओ एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की अध्यक्षता में स्थापित हेल्प डेस्क के संपर्क करके ही घटना स्थल पर जाए.

इसके लिए एसडीएम रामपुर का मोबाइल नंबर 82195 51059 और कार्यालय दूरभाष नंबर 01782 233002 जारी कर दिए गए हैं. दानकर्ता सीधे एसडीएम से संपर्क करके सहायता सामग्री के बारे में जानकारी ले सकेंगे और जरूरत की वस्तुएं ही वितरित करने में सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: आपदा में हिमाचल के इस गांव का मिट गया नामोनिशान, मलबे में दफन हुए सभी मकान, लापता लोगों का नहीं मिला अब तक कोई सुराग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.