नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट में तैनात संदीप शाही ने पीतमपुरा इलाके में आम जनता के लिए एक नए सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है. मधुबन चौक के पास संदीप शाही द्वारा हेलमेट बैंक खोला गया. इस बैंक से लोग मुफ्त में हेलमेट पा सकते हैं, लेकिन उन्हें इसे 24 घंटे के भीतर वापस करना होगा. इससे लोग न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान भरने से बच सकते हैं, बल्कि किसी भी तरह की दुर्घटना से भी बच सकते हैं.
बताया जा रहा है कि हेलमेट लेने की सुविधा सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 तक रहेगी, जो पूरी तरह से निशुल्क होगा. हालांकि उन्हें फिर हेलमेट 24 घंटे में वापस कर देना होगा. संदीप शाही ने बताया कि अगर आप मधुबन चौक के आसपास से गुजर रहे हैं और आपके पास हेलमेट नहीं है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मधुबन चौक के पास एक हेलमेट बैंक की शुरुआत की गई है. जहां आप अपने पहचान पत्र दिखाकर मोबाइल नंबर और गाड़ी का नंबर लिखवा कर बिना किसी शुल्क के हेलमेट ले सकते हैं. संदीप शाही पहले भी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बार हेलमेट निशुल्क देने का काम कर चुके हैं. इसके लिए उन्हें दिल्ली पुलिस आयुक्त की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने लॉन्च किया व्हाट्सएप चैनल, कहा- लोगों को समय पर मिलता रहेगा अपडेट
बताया जाता है कि उन्हें इनाम में राशि मिली उसका उपयोग करते हुए संदीप शाही ने इस हेलमेट बैंक की शुरुआत की. संदीप शाही पिछले सात सालों से लगातार सड़क नियमों का पालन करने और दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयास में लगे हुए. संदीप शाही अपने जन्मदिन शादी की सालगिरह और अन्य जरूरी मौकों पर दोपहिया वाहनों को हेलमेट पहनकर जागरूक करते हैं. उन्होंने अभी तक बिना हेलमेट पहने हुए लोगों को 2400 हेलमेट बांट चुके हैं.
वहीं, लोगों का कहना है कि संदीप शाही द्वारा हेलमेट बैंक कुछ दिनों तक बढ़िया चला, लेकिन अब आसपास के लोगों का कहना है कि यहां लोग हेलमेट लेने के लिए तो आ रहे हैं लेकिन संदीप शाही को अपनी ड्यूटी भी करनी होती है. ऐसे में कई बार लोगों को खाली वापस जाना होता है. क्योंकि उन्हें इस हेलमेट बैंक पर कोई व्यक्ति नहीं मिलता. हालांकि, ये भी उनका एक अच्छा प्रयास है. क्योंकि लोगों की मदद करने, उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए संदीप शाही का निरंतर प्रयास जारी है और यह सराहनीय है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 7 राज्यों में की छापेमारी, गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के 10 गुर्गों को दबोचा