ETV Bharat / state

बकाया वेतन की मांग को लेकर एचईसी कर्मचारियों का प्रदर्शन, एचईसी डायरेक्टर कार्यालय का किया घेराव - HEC Employees Protest

HEC employees protest in Ranchi. एचईसी कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर एक बार फिर कर्मचारियों ने गेस्ट हाउस स्थित कार्यालय का घेराव किया.

HEC Employees Protest
एचईसी डायरेक्टर कार्यालय का घेराव करते एचईसी कर्मचारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 3:24 PM IST

रांची: बकाया वेतन को लेकर धुर्वा स्थित एचईसी कारखाना के कर्मचारी पिछले कई महीनों से आंदोलनरत हैं. करीब डेढ़ साल से एचईसी कर्मचारियों और पदाधिकारियों का वेतन बकाया है लेकिन वेतन के भुगतान को लेकर प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. इसे लेकर सोमवार को एचईसी के कर्मचारियों ने एक बार फिर डायरेक्टर ऑफ पर्सनल और डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन का घेराव किया.

जानकारी देते एचईसी कर्मचारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बता दें कि पिछले दिनों भी एचईसी के कर्मचारियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए एचईसी हेडक्वार्टर के गेट के सामने विरोध-प्रदर्शन किया था. इस दौरान कर्मचारियों ने अधिकारी को कार्यालय से बाहर निकाल दिया था और उन्हें ऑफिस में बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद अधिकारी एचईसी के अधिकारी गेस्ट हाउस में बैठकर काम कर रहे थे.

सैकड़ों कर्मचारियों ने गेस्ट हाउस स्थित कार्यालय का किया घेराव

इधर, जैसे ही एचईसी कर्मचारियों को यह पता चला कि अधिकारी गेस्ट हाउस में बैठकर काम कर रहे हैं और उनके बकाया वेतन को लेकर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं तो सोमवार को सभी कर्मचारी और पदाधिकारी डायरेक्टर पर्सनल, डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन का घेराव करने के लिए गेस्ट हाउस पहुंच गए. आक्रोशित एचईसी कर्मचारी सोमवार सुबह से गेस्ट हाउस स्थित कार्यालय को घेर कर बैठे हुए हैं.

बकाया वेतन भुगतान की तारीख तय करने की मांग पर अड़े कर्मचारी

इस दौरान एचईसी कर्मचारियों ने बताया कि हेडक्वार्टर का घेराव करने के बाद जब अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी तो मजबूरन उन लोगों को गेस्ट हाउस का घेराव करना पड़ा. पिछले एक साल से बकाया वेतन को लेकर लगातार कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन की तरफ से बकाया वेतन भुगतान को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. एचईसी गेस्ट हाउस का घेराव करने पहुंचे कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनके बकाए वेतन के भुगतान करने की तारीख निर्धारित नहीं की जाएगी, तब तक कर्मचारी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

कर्मचारियों ने एचईसी अधिकारियों को ऑफिस में किया बंद

फिलहाल सभी कर्मचारी डायरेक्टर के पर्सनल मनोज लकड़ा और डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन बीएस गर्ग को ऑफिस से बाहर नहीं निकलने दे रहे रहे हैं. इस दौरान एचईसी कर्मचारी बकाया वेतन के भुगतान के लिए एक निश्चित तारीख तय करने की बात पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

HEC के सप्लाई वर्कर्स और कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, 20 महीने से ज्यादा समय से बकाया है वेतन - HEC Employees Protest In Ranchi

एचईसी कर्मचारियों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय का किया घेराव, 20 माह के बकाए वेतन भुगतान की कर रहे मांग

एचईसी कर्मचारी उतरे सड़क पर, धुर्वा इलाके को बंद कराने की कोशिश की, बंद समर्थकों और पुलिस के बीच हुई हल्की नोक झोंक

रांची: बकाया वेतन को लेकर धुर्वा स्थित एचईसी कारखाना के कर्मचारी पिछले कई महीनों से आंदोलनरत हैं. करीब डेढ़ साल से एचईसी कर्मचारियों और पदाधिकारियों का वेतन बकाया है लेकिन वेतन के भुगतान को लेकर प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. इसे लेकर सोमवार को एचईसी के कर्मचारियों ने एक बार फिर डायरेक्टर ऑफ पर्सनल और डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन का घेराव किया.

जानकारी देते एचईसी कर्मचारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बता दें कि पिछले दिनों भी एचईसी के कर्मचारियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए एचईसी हेडक्वार्टर के गेट के सामने विरोध-प्रदर्शन किया था. इस दौरान कर्मचारियों ने अधिकारी को कार्यालय से बाहर निकाल दिया था और उन्हें ऑफिस में बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद अधिकारी एचईसी के अधिकारी गेस्ट हाउस में बैठकर काम कर रहे थे.

सैकड़ों कर्मचारियों ने गेस्ट हाउस स्थित कार्यालय का किया घेराव

इधर, जैसे ही एचईसी कर्मचारियों को यह पता चला कि अधिकारी गेस्ट हाउस में बैठकर काम कर रहे हैं और उनके बकाया वेतन को लेकर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं तो सोमवार को सभी कर्मचारी और पदाधिकारी डायरेक्टर पर्सनल, डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन का घेराव करने के लिए गेस्ट हाउस पहुंच गए. आक्रोशित एचईसी कर्मचारी सोमवार सुबह से गेस्ट हाउस स्थित कार्यालय को घेर कर बैठे हुए हैं.

बकाया वेतन भुगतान की तारीख तय करने की मांग पर अड़े कर्मचारी

इस दौरान एचईसी कर्मचारियों ने बताया कि हेडक्वार्टर का घेराव करने के बाद जब अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी तो मजबूरन उन लोगों को गेस्ट हाउस का घेराव करना पड़ा. पिछले एक साल से बकाया वेतन को लेकर लगातार कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन की तरफ से बकाया वेतन भुगतान को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. एचईसी गेस्ट हाउस का घेराव करने पहुंचे कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनके बकाए वेतन के भुगतान करने की तारीख निर्धारित नहीं की जाएगी, तब तक कर्मचारी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

कर्मचारियों ने एचईसी अधिकारियों को ऑफिस में किया बंद

फिलहाल सभी कर्मचारी डायरेक्टर के पर्सनल मनोज लकड़ा और डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन बीएस गर्ग को ऑफिस से बाहर नहीं निकलने दे रहे रहे हैं. इस दौरान एचईसी कर्मचारी बकाया वेतन के भुगतान के लिए एक निश्चित तारीख तय करने की बात पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

HEC के सप्लाई वर्कर्स और कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, 20 महीने से ज्यादा समय से बकाया है वेतन - HEC Employees Protest In Ranchi

एचईसी कर्मचारियों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय का किया घेराव, 20 माह के बकाए वेतन भुगतान की कर रहे मांग

एचईसी कर्मचारी उतरे सड़क पर, धुर्वा इलाके को बंद कराने की कोशिश की, बंद समर्थकों और पुलिस के बीच हुई हल्की नोक झोंक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.