रांची: बकाया वेतन को लेकर धुर्वा स्थित एचईसी कारखाना के कर्मचारी पिछले कई महीनों से आंदोलनरत हैं. करीब डेढ़ साल से एचईसी कर्मचारियों और पदाधिकारियों का वेतन बकाया है लेकिन वेतन के भुगतान को लेकर प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. इसे लेकर सोमवार को एचईसी के कर्मचारियों ने एक बार फिर डायरेक्टर ऑफ पर्सनल और डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन का घेराव किया.
बता दें कि पिछले दिनों भी एचईसी के कर्मचारियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए एचईसी हेडक्वार्टर के गेट के सामने विरोध-प्रदर्शन किया था. इस दौरान कर्मचारियों ने अधिकारी को कार्यालय से बाहर निकाल दिया था और उन्हें ऑफिस में बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद अधिकारी एचईसी के अधिकारी गेस्ट हाउस में बैठकर काम कर रहे थे.
सैकड़ों कर्मचारियों ने गेस्ट हाउस स्थित कार्यालय का किया घेराव
इधर, जैसे ही एचईसी कर्मचारियों को यह पता चला कि अधिकारी गेस्ट हाउस में बैठकर काम कर रहे हैं और उनके बकाया वेतन को लेकर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं तो सोमवार को सभी कर्मचारी और पदाधिकारी डायरेक्टर पर्सनल, डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन का घेराव करने के लिए गेस्ट हाउस पहुंच गए. आक्रोशित एचईसी कर्मचारी सोमवार सुबह से गेस्ट हाउस स्थित कार्यालय को घेर कर बैठे हुए हैं.
बकाया वेतन भुगतान की तारीख तय करने की मांग पर अड़े कर्मचारी
इस दौरान एचईसी कर्मचारियों ने बताया कि हेडक्वार्टर का घेराव करने के बाद जब अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी तो मजबूरन उन लोगों को गेस्ट हाउस का घेराव करना पड़ा. पिछले एक साल से बकाया वेतन को लेकर लगातार कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन की तरफ से बकाया वेतन भुगतान को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. एचईसी गेस्ट हाउस का घेराव करने पहुंचे कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनके बकाए वेतन के भुगतान करने की तारीख निर्धारित नहीं की जाएगी, तब तक कर्मचारी प्रदर्शन जारी रखेंगे.
कर्मचारियों ने एचईसी अधिकारियों को ऑफिस में किया बंद
फिलहाल सभी कर्मचारी डायरेक्टर के पर्सनल मनोज लकड़ा और डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन बीएस गर्ग को ऑफिस से बाहर नहीं निकलने दे रहे रहे हैं. इस दौरान एचईसी कर्मचारी बकाया वेतन के भुगतान के लिए एक निश्चित तारीख तय करने की बात पर अड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
एचईसी कर्मचारियों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय का किया घेराव, 20 माह के बकाए वेतन भुगतान की कर रहे मांग