पलामूः झारखंड-बिहार की सीमा पर पलामू के हरिहरगंज और औरंगाबाद के महाराजगंज में एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव हुआ है. पथराव के बाद इलाके में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. बाद में झारखंड और बिहार की पुलिस ने स्थिति को संभाला और लोगों को शांत करवाया.
दरअसल एक धार्मिक जुलूस बिहार के महाराजगंज के इलाके से गुजर रहा था. इसी क्रम में पथराव हुआ. दोनों तरफ से काफी देर तक पथराव हुआ है. पथराव के दौरान एक घर को नुकसान पहुंचाया गया है. जुलूस के दौरान फायरिंग करने का भी आरोप लगाया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. यह पूरी घटना बुधवार देर रात की है. पथराव के बाद पलामू के छतरपुर एसडीएम, एसडीपीओ, हरिहरगंज थानेदार, जबकि बिहार के औरंगाबाद के एसडीएम एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का संभाला. सभी अधिकारियों ने पूरी रात मौके पर कैंप किया.
घटना के बाद झारखंड बिहार दोनों तरफ से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और कैंप कर रहे है. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की हरिहरगंज थाना में बैठक करवाने की तैयारी चल रही थी. बैठक के बाद दोनों पक्षों के विवाद का निपटारा किया जाएगा. जिस जगह पर यह घटना हुई है वह झारखंड और बिहार सीमा पर मौजूद है. रोड के एक तरफ बिहार है, जबकि रोड के दूसरी तरफ झारखंड का इलाका है.
बता दें कि यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है और किसी का घर बिहार में मौजूद है तो उसका दरवाजा झारखंड की तरफ है. धार्मिक जुलूस के दौरान दोनों राज्य इलाके में निगरानी रखते हैं. छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि फिलहाल स्थिति शांत है. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मौके पर अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दोनों पक्षों के बीच बैठक की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह के बगोदर में मुहर्रम के दौरान झड़प, नए रूट होकर जुलूस घुमाने के बाद हुआ विवाद