ETV Bharat / state

दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी, अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी - Delhi Weather Forecast Today - DELHI WEATHER FORECAST TODAY

Delhi Weather Forecast Today: मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली में सोमवार को भी हल्की वर्षा हो सकती है. इसके बाद मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. दोनों दिन मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 29, 2024, 9:25 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को दिन में आसमान में बादल छाए रहे. कुछ इलाकों में दोपहर के बाद बूंदाबांदी हुई. दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग दो चार होते रहे. रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में सोमवार को झमाझम बारिश हो सकती है. बारिश के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक दिल्ली में बारिश जारी रहेगी.

मौसम विभाग का दावा है कि 30 जुलाई के बाद दिल्ली का मौसम बदलेगा. इसके बाद ही दिल्ली के लोग राहत का एहसास कर पाएंगे. आज अधिकतम तापमान भी बढ़ कर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस पर जा सकता है. इसके बाद मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. दोनों दिन मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है.

यह भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कूलर में भूलकर भी न डालें पानी, उल्टा पड़ जाएगा खेल, छूट जाएंगे पसीने

दिल्ली में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 75 अंक भरा हुआ है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 77, गुरुग्राम में 85, गाजियाबाद 65, ग्रेटर नोएडा में 124 और नोएडा में 55 अंक बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. आईटीओ में 129, नरेला में 138, वजीरपुर में 128, आनंद विहार में 108 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- 'रिम-झिम गिरे सावन...' बारिश का मौसम और ये सदाबहार गाने, इस मानसून को बना देंगे और भी खास

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को दिन में आसमान में बादल छाए रहे. कुछ इलाकों में दोपहर के बाद बूंदाबांदी हुई. दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग दो चार होते रहे. रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में सोमवार को झमाझम बारिश हो सकती है. बारिश के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक दिल्ली में बारिश जारी रहेगी.

मौसम विभाग का दावा है कि 30 जुलाई के बाद दिल्ली का मौसम बदलेगा. इसके बाद ही दिल्ली के लोग राहत का एहसास कर पाएंगे. आज अधिकतम तापमान भी बढ़ कर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस पर जा सकता है. इसके बाद मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. दोनों दिन मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है.

यह भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कूलर में भूलकर भी न डालें पानी, उल्टा पड़ जाएगा खेल, छूट जाएंगे पसीने

दिल्ली में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 75 अंक भरा हुआ है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 77, गुरुग्राम में 85, गाजियाबाद 65, ग्रेटर नोएडा में 124 और नोएडा में 55 अंक बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. आईटीओ में 129, नरेला में 138, वजीरपुर में 128, आनंद विहार में 108 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- 'रिम-झिम गिरे सावन...' बारिश का मौसम और ये सदाबहार गाने, इस मानसून को बना देंगे और भी खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.