ETV Bharat / state

जुलाई आई बारिश लाई, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, बलौदाबाजार और बीजापुर सबसे ज्यादा तर, जशपुर में सूखा - Monsoon In CG - MONSOON IN CG

Heavy Rain In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने शनिवार को 48 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया. जिसका असर भी दिखा. शनिवार और रविवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई. आज फिर मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. Chhattisgarh Weather Today

Heavy Rain In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश (IMAGE)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 1, 2024, 8:55 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 1:17 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिए होने के बाद मध्यम से भारी बारिश लगभग हर जिले में हो रही है. अब तक बलौदाबाजार और बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. बलौदाबाजार में अब तक 211.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. बीजापुर में 263.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. सरगुजा संभाग का जशपुर जिला बारिश में पिछड़ा हुआ है. यहां अब तक सिर्फ 73 मिलीमीटर बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ में आज कहां होगी बारिश: मौसम विभाग की माने तो सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया "एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी झारखंड और उसके आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक बना हुआ है. दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भी भारी वर्षा हो सकती है."

रविवार को प्रदेश में कहां कहां हुई बारिश: इससे पहले रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जिससे सरगुजा और दुर्ग में अधिकतम तापमान सामान्य रहा. बस्तर, रायपुर और बिलासपुर में सामान्य से कम तापमान रहा. बलरामपुर में सबसे ज्यादा 35 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.

छत्तीसगढ़ में टेंपरेचर: रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ में 33.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद महासमुंद में 33 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ. दूसरे जिलों के तापमान की बात करें तो.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया
पर्यटकों का वेलकम करने के लिए कांगेर वैली रेडी, मॉनसून में नहीं किया यहां का दीदार तो जिंदगी बेकार - Monsoon tourism in Kanger Valley
भिलाई स्टील प्लांट की एक और उपलब्धि, पहली बार पानी में तैरने वाले सोलर पावर प्लांट की स्थापना
सांपों से आप भी रहते हैं परेशान तो ये उपाए देंगे 100 फीसदी समाधान - Sarguja is called Naglok

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिए होने के बाद मध्यम से भारी बारिश लगभग हर जिले में हो रही है. अब तक बलौदाबाजार और बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. बलौदाबाजार में अब तक 211.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. बीजापुर में 263.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. सरगुजा संभाग का जशपुर जिला बारिश में पिछड़ा हुआ है. यहां अब तक सिर्फ 73 मिलीमीटर बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ में आज कहां होगी बारिश: मौसम विभाग की माने तो सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया "एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी झारखंड और उसके आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक बना हुआ है. दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भी भारी वर्षा हो सकती है."

रविवार को प्रदेश में कहां कहां हुई बारिश: इससे पहले रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जिससे सरगुजा और दुर्ग में अधिकतम तापमान सामान्य रहा. बस्तर, रायपुर और बिलासपुर में सामान्य से कम तापमान रहा. बलरामपुर में सबसे ज्यादा 35 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.

छत्तीसगढ़ में टेंपरेचर: रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ में 33.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद महासमुंद में 33 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ. दूसरे जिलों के तापमान की बात करें तो.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया
पर्यटकों का वेलकम करने के लिए कांगेर वैली रेडी, मॉनसून में नहीं किया यहां का दीदार तो जिंदगी बेकार - Monsoon tourism in Kanger Valley
भिलाई स्टील प्लांट की एक और उपलब्धि, पहली बार पानी में तैरने वाले सोलर पावर प्लांट की स्थापना
सांपों से आप भी रहते हैं परेशान तो ये उपाए देंगे 100 फीसदी समाधान - Sarguja is called Naglok
Last Updated : Jul 1, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.