मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते एक ओर जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बन रही है. शहर में जगह-जगह जलभराव से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
अधिकतर राहगीरों और वाहन चालकों को जलभराव के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है. बीती रात से हो रही रुक-रुक के बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया. वहीं देर रात हुई लगातार बारिश के कारण नए बस स्टैंड के पास रेलवे अंडरपास में पानी भर गया.
इसके चलते राहगीरों को निकालने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. यहां बच्चों से भरी हुई एक स्कूली बस भी अंडरपास में फंस गई. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर बुलाकर बस से छात्रों और शिक्षकों को निकाला गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शहर भर में जगह-जगह जल भराव के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम की व्यवस्थाएं धरातल पर फेल नजर आ रही हैं. ऐसा ही एक वाकया गुरुवार की सुबह देखने को मिला. यहां बीती रात लगातार हुई बारिश के कारण नए बस स्टैंड के पास रेलवे अंडरपास में भरे पानी के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
रेलवे अंडरपास में कई वाहन फंस गए. एक स्कूली बस भी फंस गई, छात्र और शिक्षक सवार थे. कई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर बुलाया गया, जिसमें शिक्षक और छात्रों को बिठाकर पानी से बाहर निकल गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 184% अधिक बारिश; 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, दिन-रात का तापमान हुआ बराबर