ETV Bharat / state

कांकेर में आफत की बारिश से हाहाकार, घरों और दुकानों में घुसा पानी, ऑरेंज अलर्ट - Heavy rain in Kanker

Heavy Rain In Kanker छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बारिश से हालात खराब हो गए हैं. लगातार बारिश की वजह से शहर की सड़कों में पानी जमा हो गया है. आलम यह है कि लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुसने से मुश्किलें बढ़ गई हैं.

Heavy Rain In Kanker
कांकेर में आफत की बारिश (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 1:06 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां जनजीवन प्रभावित हो गया है. कांकेर जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं. शहर के भीतर कई मकान और 52 दुकानें जलमग्न हो गई हैं.

कांकेर में बारिश से हाहाकार: कांकेर में लगातार बारिश से लोगों के घरों के भीतर घुटने से भी ज्यादा पानी घुस गया है. पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार बारिश से हालात और बिगड़ सकते हैं. लोगों को अपना घर तक खाली करना पड़ सकता है.

कांकेर में आफत की बारिश (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर में घरों दुकानों में सिर्फ पानी ही पानी: कांकेर शहर के गली मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हो चुकी है. मार्ग से लोगों का आवाजाही बंद हो गई है. सड़क के किनारे बनी 52 दुकानों में पानी घुस गया है. इस बारिश में यह तीसरा मौका है, जब दुकानों में पानी घुस गया है. दुकानदारों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है. दुकानदारों का आरोप है कि बारिश की वजह से स्थिति लगातार बिगड़ रही है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि खामोश हैं.

कांकेर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट: कांकेर जिले में लगातार बारिश हो रही है. आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. कांकेर में शनिवार सुबह 9 बजे से रविवार 9 बजे तक 24 घंटे आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रविवार के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बलौदाबाजार में भारी बारिश से टूटा बांध, तीन से ज्यादा गांव डूबे, लोग कर रहे त्राहि माम - Balodabazar Dam broke due to rain
जशपुर में हाथियों का आतंक, घर में सो रहे 2 सगे भाइयों को कुचला - Elephant Attack In Jashpur
कवर्धा के सरकारी स्कूलों की खुली पोल, क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई - Class With Umbrellas

कांकेर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां जनजीवन प्रभावित हो गया है. कांकेर जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं. शहर के भीतर कई मकान और 52 दुकानें जलमग्न हो गई हैं.

कांकेर में बारिश से हाहाकार: कांकेर में लगातार बारिश से लोगों के घरों के भीतर घुटने से भी ज्यादा पानी घुस गया है. पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार बारिश से हालात और बिगड़ सकते हैं. लोगों को अपना घर तक खाली करना पड़ सकता है.

कांकेर में आफत की बारिश (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर में घरों दुकानों में सिर्फ पानी ही पानी: कांकेर शहर के गली मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हो चुकी है. मार्ग से लोगों का आवाजाही बंद हो गई है. सड़क के किनारे बनी 52 दुकानों में पानी घुस गया है. इस बारिश में यह तीसरा मौका है, जब दुकानों में पानी घुस गया है. दुकानदारों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है. दुकानदारों का आरोप है कि बारिश की वजह से स्थिति लगातार बिगड़ रही है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि खामोश हैं.

कांकेर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट: कांकेर जिले में लगातार बारिश हो रही है. आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. कांकेर में शनिवार सुबह 9 बजे से रविवार 9 बजे तक 24 घंटे आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रविवार के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बलौदाबाजार में भारी बारिश से टूटा बांध, तीन से ज्यादा गांव डूबे, लोग कर रहे त्राहि माम - Balodabazar Dam broke due to rain
जशपुर में हाथियों का आतंक, घर में सो रहे 2 सगे भाइयों को कुचला - Elephant Attack In Jashpur
कवर्धा के सरकारी स्कूलों की खुली पोल, क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई - Class With Umbrellas
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.