कांकेर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां जनजीवन प्रभावित हो गया है. कांकेर जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं. शहर के भीतर कई मकान और 52 दुकानें जलमग्न हो गई हैं.
कांकेर में बारिश से हाहाकार: कांकेर में लगातार बारिश से लोगों के घरों के भीतर घुटने से भी ज्यादा पानी घुस गया है. पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार बारिश से हालात और बिगड़ सकते हैं. लोगों को अपना घर तक खाली करना पड़ सकता है.
कांकेर में घरों दुकानों में सिर्फ पानी ही पानी: कांकेर शहर के गली मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हो चुकी है. मार्ग से लोगों का आवाजाही बंद हो गई है. सड़क के किनारे बनी 52 दुकानों में पानी घुस गया है. इस बारिश में यह तीसरा मौका है, जब दुकानों में पानी घुस गया है. दुकानदारों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है. दुकानदारों का आरोप है कि बारिश की वजह से स्थिति लगातार बिगड़ रही है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि खामोश हैं.
कांकेर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट: कांकेर जिले में लगातार बारिश हो रही है. आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. कांकेर में शनिवार सुबह 9 बजे से रविवार 9 बजे तक 24 घंटे आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रविवार के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.