ETV Bharat / state

रांची में भारी बारिश, कई घरों में घुसा पानी, दर्जनों लोग फंसे, रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ को उतारा गया - Heavy rain in Ranchi

Heavy rain in Ranchi water entered many houses. रांची में भारी बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है. इसमें कई लोग फंसे हुए हैं. इसे देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए उतारा गया है.

HEAVY RAIN IN RANCHI
रांची में भारी बारिश के बीच रेस्क्यू करती एनडीआरएफ की टीम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 6:40 PM IST

रांची: राजधानी रांची में पिछले 12 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. भारी बरसात की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को राजधानी में तैनात कर दिया गया है. कई इलाकों में पानी मे फंसे दर्जनों लोगों को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.

एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करते हुए (ईटीवी भारत)

दीपाटोली में दर्जनों लोग फंसे

रांची के दीपावली स्थित रोड नम्बर पांच में 50 से अधिक घरों में पानी घुस गया है. जिसमें 100 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को फील्ड में उतारा गया है. एनडीआरएफ की टीम बोट की सहायता से घरों और सड़क पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है.
एनडीआरएफ ने 22 से अधिक लोगो को रेस्क्यू कर लिया है, जिसमे कई बच्चे हैं.

जन जीवन अस्त व्यस्त

राजधानी रांची में पिछले 12 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से हर तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हरमू नदी, स्वर्णरेखा नदी सहित शहर के दर्जनों नाले उफान पर हैं. राजधानी के अधिकांश सड़कों पर पानी भरा पड़ा है. रांची के में मेन रोड, रातू रोड, हरमू रोड, पंडरा, मोरहाबादी और खेल गांव जैसे इलाकों में स्थिति काफी खराब है.

तेज पानी की वजह से कई अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी घुस गया है. पार्किंग में खड़े कई वाहनों के अंदर भी पानी चला गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को भी भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है, साथ ही एनडीआरएफ, नगर निगम और पुलिस विभाग को भी अलर्ट किया गया.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने की लोगों से सावधान रहने की अपील - Red alert for rain in Jharkhand

बारिश से जनजीवन प्रभावितः बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर भरा पानी, सिमडेगा में पुल क्षतिग्रस्त - Monsoon rain

रांची: राजधानी रांची में पिछले 12 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. भारी बरसात की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को राजधानी में तैनात कर दिया गया है. कई इलाकों में पानी मे फंसे दर्जनों लोगों को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.

एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करते हुए (ईटीवी भारत)

दीपाटोली में दर्जनों लोग फंसे

रांची के दीपावली स्थित रोड नम्बर पांच में 50 से अधिक घरों में पानी घुस गया है. जिसमें 100 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को फील्ड में उतारा गया है. एनडीआरएफ की टीम बोट की सहायता से घरों और सड़क पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है.
एनडीआरएफ ने 22 से अधिक लोगो को रेस्क्यू कर लिया है, जिसमे कई बच्चे हैं.

जन जीवन अस्त व्यस्त

राजधानी रांची में पिछले 12 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से हर तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हरमू नदी, स्वर्णरेखा नदी सहित शहर के दर्जनों नाले उफान पर हैं. राजधानी के अधिकांश सड़कों पर पानी भरा पड़ा है. रांची के में मेन रोड, रातू रोड, हरमू रोड, पंडरा, मोरहाबादी और खेल गांव जैसे इलाकों में स्थिति काफी खराब है.

तेज पानी की वजह से कई अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी घुस गया है. पार्किंग में खड़े कई वाहनों के अंदर भी पानी चला गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को भी भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है, साथ ही एनडीआरएफ, नगर निगम और पुलिस विभाग को भी अलर्ट किया गया.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने की लोगों से सावधान रहने की अपील - Red alert for rain in Jharkhand

बारिश से जनजीवन प्रभावितः बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर भरा पानी, सिमडेगा में पुल क्षतिग्रस्त - Monsoon rain

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.