ETV Bharat / state

राजस्थान में आज से 7 दिन तक नहीं होगी कोई वाइल्डलाइफ सफारी, झालाना के भी बिगड़े हालात - Jhalana Leopard Safari - JHALANA LEOPARD SAFARI

Heavy Rain in Rajasthan, राजस्थान में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी के भी हालात बिगड़ गए हैं. वहीं, सोमवार से 7 दिनों तक प्रदेश में कोई भी वाइल्डलाइफ सफारी नहीं होगी.

Jhalana Leopard Safari
राजस्थान में आसमानी आफत से बिगड़े हालात (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 3:06 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है. जोरदार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. राजधानी जयपुर में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी में जोरदार बारिश से हालात बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं. भारी बारिश के कारण झालाना लेपर्ड सफारी के जोन नंबर एक की ओर बना नाला उफान पर आ गया है. इसके अलावा सफारी के प्रवेश द्वार के पास बना नाला भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

इसके साथ ही, ट्रैक पर पहाड़ से पत्थर ढह गए. लेपर्ड रिजर्व के बीच से बह रहे नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण रास्ता बंद हो गया है. वही, प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सोमवार से अगले 7 दिनों के लिए सभी वाइल्डलाइफ सफारी बंद कर दी गई है.

पढ़ें : राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, 23 लोगों की मौत, 7 जिलों में स्कूल बंद - RAIN IN RAJASTHAN

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने भारी बारिश के चलते प्रदेश में वाइल्डलाइफ सफारी पर 7 दिन के लिए रोक लगाई है. सभी टाइगर सफारी और लेपर्ड सफारी 7 दिन तक बंद रहेगी. वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और अपर्णा अरोड़ा के निर्देश पर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने आदेश जारी किए हैं.

राजधानी जयपुर की प्रसिद्ध झालाना लेपर्ड सफारी में भारी बारिश के कारण ट्रैक खराब हो गए हैं. लेपर्ड सफारी में रास्तों में भी पानी भर गया. वहीं, लेपर्ड रिजर्व के बीच से बह रहे नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण रास्ता बंद हो गया है. तेज बहाव के चलते पिछले वर्ष भी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी. झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी, नाहरगढ़ लायन सफारी समेत प्रदेश भर की सभी वाइल्डलाइफ सफारी में सोमवार सुबह से ही 7 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है.

कालका माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. खींवसर ट्रैक के पास भी पहाड़ी का कुछ हिस्सा ढह गया है. नाका वनपाल कृष्ण कुमार मीणा समेत वन विभाग की टीम लेपर्ड रिजर्व का निरीक्षण कर रही है. वहीं, पानी के निकास के इंतजाम किए जा रहे हैं. पानी के तेज बहाव के कारण रास्तों में कटाव लगने से ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लेपर्ड सफारी के द्वार के पास से जा रहे नाले का पानी उफन कर ट्रैक पर आ गया है और निकासी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, बारिश के चलते खुशनुमा मौसम होने के कारण काफी संख्या में पर्यटक भी सफारी के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन सफारी बंद होने से पर्यटकों को वापस लौटना पड़ रहा है.

डीसीएफ जगदीश गुप्ता के मुताबिक झालाना लेपर्ड रिजर्व में भारी बारिश के कारण पानी भर गया है. कई जगह ट्रैक खराब हो गए हैं. लेपर्ड रिजर्व के अंदर से पानी का बहाव तेज आने से रास्ते खराब हो गए. पानी की निकासी करने का प्रयास किया जा रहा है. भारी बारिश को संभावना को देखते हुए 7 दिन के लिए जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी, नाहरगढ़ लायन सफारी समेत प्रदेश भर की सभी वाइल्डलाइफ सफारी बंद कर दी गई है.

जयपुर: राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है. जोरदार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. राजधानी जयपुर में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी में जोरदार बारिश से हालात बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं. भारी बारिश के कारण झालाना लेपर्ड सफारी के जोन नंबर एक की ओर बना नाला उफान पर आ गया है. इसके अलावा सफारी के प्रवेश द्वार के पास बना नाला भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

इसके साथ ही, ट्रैक पर पहाड़ से पत्थर ढह गए. लेपर्ड रिजर्व के बीच से बह रहे नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण रास्ता बंद हो गया है. वही, प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सोमवार से अगले 7 दिनों के लिए सभी वाइल्डलाइफ सफारी बंद कर दी गई है.

पढ़ें : राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, 23 लोगों की मौत, 7 जिलों में स्कूल बंद - RAIN IN RAJASTHAN

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने भारी बारिश के चलते प्रदेश में वाइल्डलाइफ सफारी पर 7 दिन के लिए रोक लगाई है. सभी टाइगर सफारी और लेपर्ड सफारी 7 दिन तक बंद रहेगी. वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और अपर्णा अरोड़ा के निर्देश पर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने आदेश जारी किए हैं.

राजधानी जयपुर की प्रसिद्ध झालाना लेपर्ड सफारी में भारी बारिश के कारण ट्रैक खराब हो गए हैं. लेपर्ड सफारी में रास्तों में भी पानी भर गया. वहीं, लेपर्ड रिजर्व के बीच से बह रहे नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण रास्ता बंद हो गया है. तेज बहाव के चलते पिछले वर्ष भी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी. झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी, नाहरगढ़ लायन सफारी समेत प्रदेश भर की सभी वाइल्डलाइफ सफारी में सोमवार सुबह से ही 7 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है.

कालका माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. खींवसर ट्रैक के पास भी पहाड़ी का कुछ हिस्सा ढह गया है. नाका वनपाल कृष्ण कुमार मीणा समेत वन विभाग की टीम लेपर्ड रिजर्व का निरीक्षण कर रही है. वहीं, पानी के निकास के इंतजाम किए जा रहे हैं. पानी के तेज बहाव के कारण रास्तों में कटाव लगने से ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लेपर्ड सफारी के द्वार के पास से जा रहे नाले का पानी उफन कर ट्रैक पर आ गया है और निकासी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, बारिश के चलते खुशनुमा मौसम होने के कारण काफी संख्या में पर्यटक भी सफारी के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन सफारी बंद होने से पर्यटकों को वापस लौटना पड़ रहा है.

डीसीएफ जगदीश गुप्ता के मुताबिक झालाना लेपर्ड रिजर्व में भारी बारिश के कारण पानी भर गया है. कई जगह ट्रैक खराब हो गए हैं. लेपर्ड रिजर्व के अंदर से पानी का बहाव तेज आने से रास्ते खराब हो गए. पानी की निकासी करने का प्रयास किया जा रहा है. भारी बारिश को संभावना को देखते हुए 7 दिन के लिए जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी, नाहरगढ़ लायन सफारी समेत प्रदेश भर की सभी वाइल्डलाइफ सफारी बंद कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.