ETV Bharat / state

धौलपुर के राजाखेड़ा में बरसा सवा नौ इंच पानी, जानें कब मिलेगी बारिश से राहत - Heavy rain in Rajasthan

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 8:11 PM IST

प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में 9.33 इंच यानी 237 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा भरतपुर, सवाईमाधोपुर और झालावाड़ जिले में भी मेघ जमकर बरसे हैं.

HEAVY RAIN IN RAJASTHAN
राजस्थान में भारी बारिश (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर अति भारी बारिश हुई, तो कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक वर्षा राजाखेड़ा (धौलपुर) में 237 मि.मी. दर्ज की गई है. इसके अलावा धौलपुर जिला मुख्यालय पर 186 मिमी, सवाई माधोपुर में 159 मिमी, झालावाड़ के अकलेरा में 130 मिलीमीटर, धौलपुर के मनिया में 127 मिमी, धौलपुर के सैपऊ में 113 मिमी, धौलपुर के बाड़ी में 110 मिमी, बारां के शाहाबाद में 108 मिमी और झालावाड़ के मनोहर थाना में 101 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

मौसम विभाग जयपुर केन्द्र के अनुसार पिछले सप्ताह के दौरान राज्य में 6 से 13 सितंबर तक ज्यादातर हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. राज्य में 1 जून से 12 सितंबर के दौरान दीर्घावधि वर्षा का औसत सामान्य से 61 फीसदी ज्यादा रहा है.

यह रहा बरसात का आंकड़ा : पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में इस साल 1 जून के बाद अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. प्रदेश में सामान्य रूप से सितंबर के दूसरे हफ्ते तक 412.8 मिलीमीटर वर्षा होती है, लेकिन इस बार वास्तविक वर्षा 664.4 मिमी हुई है, जो की औसत से 61 फीसदी ज्यादा है. पूर्वी राजस्थान की अगर बात की जाए तो यहां सामान्य वर्षा 592 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार यहां 895.9 मिलीमीटर ज्यादा पानी गिरा है, यानी यहां 51 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. पश्चिमी राजस्थान में सामान्यतः 270 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार यहां 78 फीसदी ज्यादा पानी गिरा है और बारिश का आंकड़ा 480.02 मिलीमीटर दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : आज 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अजमेर में स्कूल-ऑफिस बंद - Rajasthan Weather Update

डीप डिप्रेशन दक्षिण-पश्चिमी यूपी के ऊपर पहुंचा : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र आज मध्य प्रदेश के ऊपर से शिफ्ट होकर दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंच चुका है. इसके अगले उत्तर की ओर आगे बढ़ने और कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर बनने की संभावना है. इस प्रभाव से आगामी 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश और अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. 13 सितंबर से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. 14 से 17 सितंबर के दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.

पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रथम सप्ताह के दौरान पूर्वी राजस्थान में सामान्य के अधिक व पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होने के आसार है.

जयपुर: गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर अति भारी बारिश हुई, तो कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक वर्षा राजाखेड़ा (धौलपुर) में 237 मि.मी. दर्ज की गई है. इसके अलावा धौलपुर जिला मुख्यालय पर 186 मिमी, सवाई माधोपुर में 159 मिमी, झालावाड़ के अकलेरा में 130 मिलीमीटर, धौलपुर के मनिया में 127 मिमी, धौलपुर के सैपऊ में 113 मिमी, धौलपुर के बाड़ी में 110 मिमी, बारां के शाहाबाद में 108 मिमी और झालावाड़ के मनोहर थाना में 101 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

मौसम विभाग जयपुर केन्द्र के अनुसार पिछले सप्ताह के दौरान राज्य में 6 से 13 सितंबर तक ज्यादातर हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. राज्य में 1 जून से 12 सितंबर के दौरान दीर्घावधि वर्षा का औसत सामान्य से 61 फीसदी ज्यादा रहा है.

यह रहा बरसात का आंकड़ा : पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में इस साल 1 जून के बाद अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. प्रदेश में सामान्य रूप से सितंबर के दूसरे हफ्ते तक 412.8 मिलीमीटर वर्षा होती है, लेकिन इस बार वास्तविक वर्षा 664.4 मिमी हुई है, जो की औसत से 61 फीसदी ज्यादा है. पूर्वी राजस्थान की अगर बात की जाए तो यहां सामान्य वर्षा 592 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार यहां 895.9 मिलीमीटर ज्यादा पानी गिरा है, यानी यहां 51 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. पश्चिमी राजस्थान में सामान्यतः 270 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार यहां 78 फीसदी ज्यादा पानी गिरा है और बारिश का आंकड़ा 480.02 मिलीमीटर दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : आज 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अजमेर में स्कूल-ऑफिस बंद - Rajasthan Weather Update

डीप डिप्रेशन दक्षिण-पश्चिमी यूपी के ऊपर पहुंचा : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र आज मध्य प्रदेश के ऊपर से शिफ्ट होकर दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंच चुका है. इसके अगले उत्तर की ओर आगे बढ़ने और कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर बनने की संभावना है. इस प्रभाव से आगामी 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश और अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. 13 सितंबर से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. 14 से 17 सितंबर के दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.

पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रथम सप्ताह के दौरान पूर्वी राजस्थान में सामान्य के अधिक व पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होने के आसार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.