नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते दो-तीन दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है. अलग-अलग जगह पर बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. चिपचिपाती गर्मी से लोग परेशान थे. वहीं, दोपहर होते-होते अचानक से मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले और घने बादल छा गए. उसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई.
#WATCH | Rain showers witnessed in several parts of Delhi; Visuals from East Patel Nagar pic.twitter.com/PB5Daxo8k3
— ANI (@ANI) September 10, 2024
मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर पहले आज ग्रीन अलर्ट जारी किया गया था. ऐसे मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही निकली. सुबह तेज धूप के बाद दोपहर को अचानक से मौसम बदला और शाम होते-होते राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी.
दिल्ली के करोल बाग, चाणक्यपुरी, शादीपुर, धौला कुआं, रिंग रोड चांदनी चौक, सरदार पटेल मार्ग, अकबर रोड, अशोका रोड, मदर टेरेसा मार्ग समेत कई इलाकों में बारिश हुई है. हालांकि, बारिश की वजह से दफ्तर से वापस लौटने वाले लोगों को जाम की समस्याओं से जुझना पड़ सकता है.
IMD ने बताया इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी में मंगलवार को कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 25 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले चार दिन ग्रीन अलर्ट जारी रहेगा. वहीं, 13 और 14 सितंबर के लिए फिर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: