ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा, लखनऊ नगर निगम में भरा पानी; राजधानी में मूसलाधार बारिश, प्रदेश के कई जिलों में जमकर बरस रहा माॅनसून - Heavy Rain in UP

लखनऊ में थोड़ी ही बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी. लखनऊ के कई वीवीआईपी इलाकों में पानी भर गया. लखनऊ के हजरतगंज माल एवेन्यू गोमती नगर अलीगंज जैसे तमाम जगहों पर पानी भर गया है. शहर का पानी निकाल कर लोगों को राहत देने वाला नगर निगम भी पानी में डूबा. कई अन्य सरकारी संस्थानों में पानी भर गया. लोगों के घरों में भी घुसा पानी.

Etv Bharat
लखनऊ के हजरतगंज की सड़कों पर भारी जलभराव. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 2:31 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 4:47 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार की दोपहर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया था. इस तेज बारिश ने जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी तो आफत भी लेकर आई. मूसलाधार बारिश का पानी यूपी विधानसभा भवन में घुस गया. विधान भवन के ग्राउंड फ्लोर में पानी-पानी हो गया. सुरक्षा में लगे एटीएस कमांडो समेत अन्य कर्मचारियों को पानी से बचने के लिए जुगत लगानी पड़ी.

लखनऊ में यूपी विधानभवन में पानी भरने पर संवाददाता धीरज त्रिपाठी की खास रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

बारिश के समय यूपी विधानभवन में मानसून सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही चल रही थी. इसके खत्म होने पर जब सीएम योगी आदित्यनाथ बाहर निकलने को हुए तो मूसलाधार बारिश की वजह से विधानभवन में जलभराव हो गया. इसके चलते सीएम को अपना रास्ता बदलना पड़ा.

इसके साथ ही मूसलाधार बारिश की वजह से लखनऊ नगर निगम बिल्डिंग में भी पानी भर गया. बारिश से सड़कें, निचले इलाके जलमग्न हो गए. राजधानी के पाॅश एरिया हजरतगंज में कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं. सड़कों पर पानी भरने के चलते गाड़ियां धीमी गति से चलने को मजबूर हैं. एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों को बारिश के चलते मिली राहत तो वहीं राजधानी के कई पॉश और पुराने इलाकों में लखनऊ में भी हुआ जलभराव.

लखनऊ में मूसलाधार बारिश का वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में थोड़ी ही बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी. लखनऊ के कई वीवीआईपी इलाकों में पानी भर गया. लखनऊ के हजरतगंज माल एवेन्यू गोमती नगर अलीगंज जैसे तमाम जगहों पर पानी भर गया है. शहर का पानी निकाल कर लोगों को राहत देने वाला नगर निगम भी पानी में डूबा. कई अन्य सरकारी संस्थानों, बाजारों, अस्पतालों में भी जलभराव देखने को मिला है. बरसाती पानी लोगों के घरों में भी घुस गया.

राजधानी लखनऊ में सावन की पहली जोरदार बरसात में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. इसी के साथ नगर निगम और अन्य सरकारी विभागों की जल निकासी की तैयारियों की पोल खुल गई. उधर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, एटा, प्रयागराज, गाजीपुर, कानपुर, वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 10-12 जिलों में भारी बारिश रिकाॅर्ड की गई.

बता दें कि लखनऊ के लोग इस बार के मानसून से निराश थे. क्योंकि अभी तक हुई बारिश में लखनऊ वासियों को भीषण गर्मी व उमस से अब तक राहत नहीं मिली थी. वहीं, मौसम विभाग के आकड़ों के अनुसार बारिश औसत से लगभग 40 प्रतिशत कम रिकार्ड की गई.

पिछले कई दिनों से दिन में तेज धूम निकलने व मौसम में नमी होने के कारण भीषण उमस भरी गर्मी से राजधानीवासी बेहाल नजर आ रहे थे. आज दोपहर से अचानक बादल छाने के बाद हुई झमाझम बारिश ने लखनऊ वासियों को काफी सुकून पहुंचाया है.

आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से हवा भी चल रही थी. अचानक दोपहर 12 बजे के बाद काले बादलों ने डेरा जमा लिया और दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा गया. फिर उसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई.

बिजली गिरने का अलर्ट, पेड़ के नीचे न रुकें: मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था. बारिश होने के बाद भी मौसम विज्ञान विभाग ने लखनऊ वासियों के लिए बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, क्योंकि बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है. किसी पेड़ के नीचे शरण न लें पक्के मकान में ही रुकें.

ये भी पढ़ेंः यूपी के इन जिलों पर 48 घंटे रहेंगे भारी; मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 75 जिलों में बिजली गिरने का खतरा

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार की दोपहर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया था. इस तेज बारिश ने जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी तो आफत भी लेकर आई. मूसलाधार बारिश का पानी यूपी विधानसभा भवन में घुस गया. विधान भवन के ग्राउंड फ्लोर में पानी-पानी हो गया. सुरक्षा में लगे एटीएस कमांडो समेत अन्य कर्मचारियों को पानी से बचने के लिए जुगत लगानी पड़ी.

लखनऊ में यूपी विधानभवन में पानी भरने पर संवाददाता धीरज त्रिपाठी की खास रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

बारिश के समय यूपी विधानभवन में मानसून सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही चल रही थी. इसके खत्म होने पर जब सीएम योगी आदित्यनाथ बाहर निकलने को हुए तो मूसलाधार बारिश की वजह से विधानभवन में जलभराव हो गया. इसके चलते सीएम को अपना रास्ता बदलना पड़ा.

इसके साथ ही मूसलाधार बारिश की वजह से लखनऊ नगर निगम बिल्डिंग में भी पानी भर गया. बारिश से सड़कें, निचले इलाके जलमग्न हो गए. राजधानी के पाॅश एरिया हजरतगंज में कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं. सड़कों पर पानी भरने के चलते गाड़ियां धीमी गति से चलने को मजबूर हैं. एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों को बारिश के चलते मिली राहत तो वहीं राजधानी के कई पॉश और पुराने इलाकों में लखनऊ में भी हुआ जलभराव.

लखनऊ में मूसलाधार बारिश का वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में थोड़ी ही बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी. लखनऊ के कई वीवीआईपी इलाकों में पानी भर गया. लखनऊ के हजरतगंज माल एवेन्यू गोमती नगर अलीगंज जैसे तमाम जगहों पर पानी भर गया है. शहर का पानी निकाल कर लोगों को राहत देने वाला नगर निगम भी पानी में डूबा. कई अन्य सरकारी संस्थानों, बाजारों, अस्पतालों में भी जलभराव देखने को मिला है. बरसाती पानी लोगों के घरों में भी घुस गया.

राजधानी लखनऊ में सावन की पहली जोरदार बरसात में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. इसी के साथ नगर निगम और अन्य सरकारी विभागों की जल निकासी की तैयारियों की पोल खुल गई. उधर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, एटा, प्रयागराज, गाजीपुर, कानपुर, वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 10-12 जिलों में भारी बारिश रिकाॅर्ड की गई.

बता दें कि लखनऊ के लोग इस बार के मानसून से निराश थे. क्योंकि अभी तक हुई बारिश में लखनऊ वासियों को भीषण गर्मी व उमस से अब तक राहत नहीं मिली थी. वहीं, मौसम विभाग के आकड़ों के अनुसार बारिश औसत से लगभग 40 प्रतिशत कम रिकार्ड की गई.

पिछले कई दिनों से दिन में तेज धूम निकलने व मौसम में नमी होने के कारण भीषण उमस भरी गर्मी से राजधानीवासी बेहाल नजर आ रहे थे. आज दोपहर से अचानक बादल छाने के बाद हुई झमाझम बारिश ने लखनऊ वासियों को काफी सुकून पहुंचाया है.

आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से हवा भी चल रही थी. अचानक दोपहर 12 बजे के बाद काले बादलों ने डेरा जमा लिया और दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा गया. फिर उसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई.

बिजली गिरने का अलर्ट, पेड़ के नीचे न रुकें: मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था. बारिश होने के बाद भी मौसम विज्ञान विभाग ने लखनऊ वासियों के लिए बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, क्योंकि बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है. किसी पेड़ के नीचे शरण न लें पक्के मकान में ही रुकें.

ये भी पढ़ेंः यूपी के इन जिलों पर 48 घंटे रहेंगे भारी; मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 75 जिलों में बिजली गिरने का खतरा

Last Updated : Jul 31, 2024, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.