कोंडागांव: कोंडागांव जिला अंतर्गत विकासखंड माकड़ी में रविवार दोपहर के बाद तेज तूफानी हवा, आकाशीय बिजली के साथ जमकर बारिश हुई. इस बारिश से क्षेत्रवासियों को काफी नुकसान हुआ. जनपद मुख्यालय माकड़ी समेत पूरे जनपद क्षेत्र में लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. इसकी जानकारी के बाद कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी माकड़ी पहुंची. यहां पहुंचकर उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
माकड़ी वासियों के घर हुए तबाह: दरअसल, रविवार दोपहर के बाद कोंडागांव के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा, गरज-चमक के साथ आफत की बारिश शुरू हुई. इस बारिश का सबसे अधिक प्रभाव विकासखंड माकड़ी में देखने को मिला. माकड़ी ब्लॉक मुख्यालय समेत पूरे क्षेत्र में तूफानी बारिश ने भारी तबाही मचाई. बारिश से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. कोण्डागांव जिले के राजस्व आंकड़ों की बात करें तो, जनपद मुख्यालय माकड़ी में ही 13 से 14 ग्रामीण ऐसे हैं, जिनके घरों के छत उड़ गए. ऐसे में प्रभावितों को अपने पड़ोसियों के घरों में शरण लेना पड़ा. वहीं, पूरे जनपद अंतर्गत यह आंकड़ा दो दर्जन से अधिक हो गया. फिलहाल इलाके में सर्वे का काम जिला प्रशासन कर रहा है.
विधायक ने दिए निर्देश: प्रभावित क्षेत्रों में दौरे के लिए पहुंची कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने सोमवार को माकड़ी पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की. इस दौरान लता उसेंडी ने स्थानीय तहसीलदार और राजस्व अमले को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द प्रभावितों की सूची तैयार की जाए और उन्हें मुआवजा राशि देने की कार्रवाई पूरी की जाए.