धौलपुर: जिले में सावन के बाद भादवा माह में भी मेघ बरस रहे हैं. मंगलवार रात से रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे धौलपुर शहर के सभी मार्गों पर घुटनों तक पानी भर गया. बाजारों में दुकानों तक में पानी घुस गया. निचली बस्तियों में भी पानी भर गया. नाली और नाले अवरुद्ध होने की वजह से घरों में पानी घुस गया. इसके कारण लोगों को पानी निकालने में खासी मशक्कत उठानी पड़ी. शहर के जगन चौराहा, हरदेव नगर, कचहरी, तलैया, नगर परिषद रोड, सैंपऊ रोड, बाड़ी रोड, हुंडवाल नगर, उर्मिला विहार कॉलोनी, अयोध्या कुंज, रामनगर, दारा सिंह नगर, भोगीराम कॉलोनी समेत गली मोहल्लों में जलभराव हो गया.
पार्वती बांध के गेट खोले: धौलपुर जिले के पार्वती बांध ने फिर से अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में फिर से पानी की आवक हुई है. धौलपुर जल संसाधन विभाग द्वारा बांध के गेज को मेंटेन करने के लिए चार गेट तीन-तीन फीट खोलकर पानी रिलीज किया जा रहा है. पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है. पानी की लगातार आवक होने से बांध के पानी का लेवल 223.35 मीटर पहुंच गया है और गेज को मेंटेन करने के लिए बांध के चार गेट तीन-तीन फीट खोल कर 6 हजार 740 क्यूसेक पानी रिलीज किया जा रहा हैं. पानी की आवक और बढ़ी तो बांध के गेज को मैनेज करने के लिए और भी गेट खोले जा सकते हैं.
पढ़ें: पार्वती नदी में डूबी चारों लड़कियों के शव बरामद, ऋषि पंचमी पर नहाने के दौरान हुआ था हादसा
पार्वती नदी में आवक बढ़ी: पार्वती बांध का पानी सीधे पार्वती नदी में आता है, लेकिन पार्वती नदी पहले से ही उफान पर चल रही है और अब बांध के गेट खोलने के बाद पार्वती नदी में पानी की आवक और अधिक बढ़ जाने से बसेड़ी-बाड़ी मार्ग, सैंपऊ-बाड़ी मार्ग, कोलारी-मालोनी मार्ग के साथ ही सखवारा-मनिया मार्ग पर पानी की आवक बढ़ जाएगी.
प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाई: सड़क मार्गों पर पानी की आवक अधिक होने की वजह से 50 से अधिक गांवों का संपर्क उपखंड मुख्यालय और छोटे कस्बों से कट जाएगा. रपट मार्गों पर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर और ग्राम पंचायत सचिवों को तैनात किया है. नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की नसीहत दी गई है.