धनबादः मूसलाधार बारिश के कारण धनबाद में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए हैं. वहीं लगातार बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस कारण लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे खराब हालत शहर के बेकारबांध स्थित ग्रेवाल कॉलोनी की है. इस कॉलोनी में लोगों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम के कर्मी प्रयासरत हैं. बताते चलें कि अमूमन हर साल बारिश में ग्रेवाल कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. कॉलोनी की सड़कों पर घुटने भर पानी भर जाता है.
नगर निगम के कर्मचारी पानी निकासी कार्य में जुटे
जलजमाव की जानकारी मिलने पर नगर निगम के कर्मचारी ग्रेवाल कॉलोनी पहुंचे और पानी निकालने की कोशिश में जुटे रहे. नगर निगम के कर्मचारी लगातार ग्रेवाल कॉलोनी में नजर बनाए हुए हैं. इस मौके पर निगम के कर्मी ने बताया कि ग्रेवाल कॉलोनी के बगल में ही राजेंद्र सरोवर है और वह ऊंचाई पर है, जबकि ग्रेवाल कॉलोनी ढलान पर बसा हुआ है. इस कारण मूसलाधार बारिश होने के बाद मुहल्ले में जलजमाव की स्थित उत्पन्न हो जाती है.
अन्य मोहल्लों की भी सड़कें पानी से लबालब
वहीं भारी बारिश के काराण धनबाद शहर के धैया आईएसएम के पास अंधेरी गली, धैया मंडल बस्ती की सड़क भी पानी से लबालब हो गई है. इस कारण लोगों को आवाजाही करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में परेशानी हो रही है. सड़क का अंदाजा नहीं लग पा रहा है.
ये भी पढ़ें-