नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं तापमान और एक्यूआई में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही आज बारिश होने की भी संभावना जताई गई है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
(वीडियो रोहिणी सेक्टर 23 से है।) pic.twitter.com/Vt04zTqWKv
इससे पहले शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं शनिवार को हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं. इसमें जहां बिंदापुर, मटियाला, उत्तम नगर, जनकपुरी व अन्य इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी हुई, वहीं तिलक नगर इलाके में बरसात के बाद लगभग पांच दशक पुराना पीपल के बड़े पेड़ का बड़ा हिस्सा अचानक टूट कर गिर पड़ा. इससे वहां बिजली के तार भी टूट गए, जिसके चलते वहां बिजली कटवाई गई. पेड़ के नीचे पार्क किए गए करीब दर्जन भर वाहन दबकर क्षतिग्रस्त भी हो गए. बाद में वहां से गिरे हुए पेड़ को हटावाया गया.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 75 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 64, गुरुग्राम में 94, गाजियाबाद में 71, ग्रेटर नोएडा में 69 और नोएडा में एक्यूआई 59 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो वजीरपुर में 106, रोहिणी में 115, जहांगीरपुरी में 19, द्वारका सेक्टर 8 में 119, अलीपुर में 59, शादीपुर में 88 और एनएसआईटी द्वारका में एक्यूआई 71 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के पानी में डूबने का एक और मामला आया सामने, अमन विहार में 10 साल के बच्चे की मौत
इसके अलावा आईटीओ में 89, सिविल कोर्ट में 55, मंदिर मार्ग में 56, आरके पुरम में 72, आया नगर में 56, नॉर्थ कैंपस डीयू में 78, आईजीआई एयरपोर्ट में 75, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 55, नेहरू नगर में 63, पटपड़गंज में 69, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 56, अशोक विहार में 54, सोनिया विहार में 89, विवेक विहार में 63, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 67, नरेला में 65, मुंडका में 94, दिलशाद गार्डन में 79, बुराड़ी क्रॉसिंग 59, डीटीयू में एक्यूआई 62 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के किराड़ी में जलभराव बन रहा मौत की वजह, लोग परेशान