रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 12 जुलाई तक 217.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री सुकमा के रास्ते 8 जून को हुई थी और पूरे प्रदेश में 23 जून से मानसून एक्टिव हो गया है. पूरे देश में मानसून 2 जुलाई को एक्टिव हुआ है. मौसम विभाग की माने तो शनिवार को उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और बिलासपुर संभाग के साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. पूरे प्रदेश की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में आज बारिश कहां कहां होगी: मौसम वैज्ञानिक अगापित एक्का ने बताया "एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी बिहार और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की भी चेतावनी है."
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया. नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री रहा.
- रायपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री
- पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.02 डिग्री