ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में आज बारिश, सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर में हैवी रेन - RAINING IN CHHATTISGARH

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 13, 2024, 9:35 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 9:56 AM IST

HEAVY RAIN IN CHHATTISGARH छत्तीसगढ़ में 12 जुलाई से लगभग सभी इलाकों में बारिश हो रही है. कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. Chhattisgarh Weather Update

HEAVY RAIN IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 12 जुलाई तक 217.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री सुकमा के रास्ते 8 जून को हुई थी और पूरे प्रदेश में 23 जून से मानसून एक्टिव हो गया है. पूरे देश में मानसून 2 जुलाई को एक्टिव हुआ है. मौसम विभाग की माने तो शनिवार को उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और बिलासपुर संभाग के साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. पूरे प्रदेश की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में आज बारिश कहां कहां होगी: मौसम वैज्ञानिक अगापित एक्का ने बताया "एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी बिहार और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की भी चेतावनी है."

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया. नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री रहा.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री
  4. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.02 डिग्री
सावन में भोले भंडारी ऐसे होंगे प्रसन्न, कुमकुम, केतकी और सिंदूर बिगाड़ेंगे काम - Sawan Somwar 2024
राशि अनुसार सावन में करिए शिवजी की पूजा, भांग, धतूरा और बेलपत्र करेंगे ग्रहों को मजबूत - Sawan Somwar 2024
1 क्विंटल वजन वाले अफ्रीकन बकरे से पशु पालक अब लखपति नहीं करोड़पति बनेंगे - Earning From African Goat

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 12 जुलाई तक 217.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री सुकमा के रास्ते 8 जून को हुई थी और पूरे प्रदेश में 23 जून से मानसून एक्टिव हो गया है. पूरे देश में मानसून 2 जुलाई को एक्टिव हुआ है. मौसम विभाग की माने तो शनिवार को उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और बिलासपुर संभाग के साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. पूरे प्रदेश की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में आज बारिश कहां कहां होगी: मौसम वैज्ञानिक अगापित एक्का ने बताया "एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी बिहार और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की भी चेतावनी है."

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया. नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री रहा.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री
  4. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.02 डिग्री
सावन में भोले भंडारी ऐसे होंगे प्रसन्न, कुमकुम, केतकी और सिंदूर बिगाड़ेंगे काम - Sawan Somwar 2024
राशि अनुसार सावन में करिए शिवजी की पूजा, भांग, धतूरा और बेलपत्र करेंगे ग्रहों को मजबूत - Sawan Somwar 2024
1 क्विंटल वजन वाले अफ्रीकन बकरे से पशु पालक अब लखपति नहीं करोड़पति बनेंगे - Earning From African Goat
Last Updated : Jul 13, 2024, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.