गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में सोमवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली. इसके बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई. बारिश के कारण जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भी फसल के नुकसान की चिंता सताने लगी है. तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई है, ताकि कोई अनहोनी न हो. इसके साथ ही कई इलाकों में जलजमाव भी देखने को मिल रहा है.
लोगों को मिली गर्मी से राहत: दरअसल, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सोमवार दोपहर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला. गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. सड़क पर बर्फ गिरने से आवाजाही काफी देर तक प्रभावित रही. हालांकि इस बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली. क्षेत्र में बारिश के साथ ही हल्की ठंड बढ़ गई है. जिले के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
किसानों को फसल की चिंता: अचानक हुई बारिश के कारण किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है. वहीं, कई शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने भी आने वाले समय में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इधर, किसानों को डर है कि गेहूं, चना और सब्जियों की फसल खराब न हो जाए.