देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बौछार कई आफतों को लेकर आई है. हाल ये है कि अभी मानसून के कदम रखे करीब एक हफ्ता ही हुआ है, लेकिन सूबे के कई जिलों से सड़कें बंद होने की खबरें आने लगी है. इस वक्त तमाम जगहों पर मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. यह आगे भी जारी रहने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में विभिन्न जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटे के भीतर झमाझम बारिश की आशंका, 3 जिलों को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी: उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे में कई जिलों में इसी तरह तेज बारिश के जारी रहने की अनुमान है. खासतौर पर कुमाऊं के जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो तो चंपावत जिले में बेहद तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी भारी बारिश होगी. लिहाजा, बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी: इसके अलावा कुमाऊं के इन तीन जिलों के अलावा अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट रखा गया है.
अगर गढ़वाल मंडल की बात करें तो देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भी तेज बारिश होने की आशंका है. वहीं, देहरादून में कई घंटे से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. देहरादून के कई क्षेत्रों में बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई.
तेज बारिश आने के कारण आम लोगों के कामकाज पर भी इसका असर पड़ा है. मौसम विभाग ने पहले ही 7 और 8 जुलाई को तेज बारिश होने की संभावना जताई थी. जबकि, अब मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में भी कई जगहों पर बारिश की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें-