बरेली: जिले में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस मामले में पुलिस को दोनों पक्षों ने तहरीर दी है. तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात की गई है.
शनिवार की दोपहर जाम गांव के विजय पाल का अमर सिंह व उसके साथियों से उनकी विवाद हो गया. विजय पाल की सूचना पर प्रधानपति साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए. उस वक्त मामला रफादफा हो गया. शनिवार की रात प्रधान पति समरपाल सिंह,भाई विनोद बैठक में परिजनों के साथ बात कर रहे थे. प्रधान पति का आरोप है अमर सिंह व पूर्व प्रधान अतर सिंह साथियों के साथ लाइसेंसी व अवैध असलाहे लेकर पहुंचा. प्रधानपति व प्रधान को गालिया दीं. विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की. एक गोली समरपाल के पेट को रगड़ते हुई निकल गई. प्रधान के परिजनों ने कमरे में बंद होकर जान बचाई. सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंच गई. पुलिस ने प्रधान पति से घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की. आरोपी घर पर नहीं मिले. प्रधान पति को रात में सीएचसी लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वहीं पुलिस ने प्रधान पति की तहरीर पर अमर सिंह, अमरपाल, अतर सिंह, बलवंत, कुलदीप, भूपेंद्र, राजीव, राहुल, अनिल, रामचरन, प्रताप, विजय के खिलाफ जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रधान की बैठक पर पुलिस फोर्स तैनात है. प्रधान पति समरपाल आरएसएस का सह जिला शारीरिक प्रमुख भी है. जबकि पूर्व प्रधान अतर सिंह सपा का विधानसभा उपाध्यक्ष व सेक्टर प्रभारी है.
दूसरे पक्ष की मुनीसा पत्नी बलवंत का आरोप है प्रधान पति समरपाल प्रधानी के चुनाव से रंजिश रखता है. शनिवार रात में 8 बजे पति बलवंत घर के बाहर खड़ा था. अचानक प्रधान पति साथियों के साथ अवैध व लाइसेंसी असलाहा लेकर दरवाजे पर आया. पति व परिजनों को गालियां दीं. आरोप है कि जान से मारने की नीयत से पति व परिजनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस ने इस तहरीर पर समरपाल, विनोद, राजवीर, श्यामवीर, शिशुपाल, योगेश एवं उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया गांव में शनिवार रात कुछ लोगों ने रंजिश में फायरिंग की. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की टीमें दबिश दे रहीं हैं. शीघ्र उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. शांति व्यवस्था को गांव में पुलिस तैनात है.