नई दिल्ली: दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली में गुरुवार को पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का दिल्ली में सबसे अधिक तापमान है. गुरुवार का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा.
दिल्ली-एनसीआर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में तापमान 32 डिग्री गुरुग्राम में 31, डिग्री गाजियाबाद में 32 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 31 डिग्री और नोएडा में 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 19 मई से 22 मई तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक रहने की संभावना बताई गई है. बता दें कि दिल्ली में अब तक तापमान 42 डिग्री के कुछ पार जा चुका है
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 227 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 245, गुरुग्राम 187, गाजियाबाद में ग्रेटर नोएडा में 298, नोएडा में 288 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है.शादीपुर में 329, एनएसआईटी द्वारका में 310, बवाना में 310, आनंद विहार में 343 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के 25 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 251, DTU में 271, आरटीओ में 261, सिरी फोर्ट में 240, आरके पुरम में 240, पंजाबी बाग में 235, नॉर्थ कैंपस डीयू में 232, मथुरा रोड में 220, नेहरू नगर में 231, द्वारका सेक्टर 8 में 224, पटपड़गंज में 254, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 269, अशोक विहार में 230, जहांगीरपुरी में 271, रोहिणी में 298, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 237, नरेला में 291,वजीरपुर में 250, मुंडका में 295, चांदनी चौक में 245, बुराड़ी क्रॉसिंग में 248 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 11 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. मंदिर मार्ग में 191, आया नगर में 184, लोधी रोड में 182, पूसा में 169, IGI एयरपोर्ट 177, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 180, नजफगढ़ में 182, श्री रविंद्र मार्ग में 182,0, दिलशाद गार्डन में 158, लोधी रोड दिल्ली में 145 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने देर रात AIIMS में स्वाति मालीवाल का कराया मेडिकल, पैर में चोट की वजह से लंगड़ाती दिखीं
ये भीप पढ़ें- वेस्ट दिल्ली में कुत्ते को खाना देने पर विवाद, पड़ोसियों ने डॉग लवर मां-बेटी को पीटा