लखनऊ : होली से पहले ही गर्मी अपना सितम ढाने लगेगी. मौसम विज्ञान विभाग ने ऐसा ही अंदेशा जताया है. मार्च में दूसरे सप्ताह तक मौसम सुहावना बना रहा. बारिश होने के कारण नमी रही. इसका असर रहा कि सुबह और शाम के समय ठंडक को लोगों को अहसास होता रहा. लेकिनअब पश्चिमी विछोभ के कमजोर पड़ने की वजह से मौसम शुष्क बना है. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा और गर्मी बढ़ेगी. इस बार औसत से अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान है.
प्रयागराज सबसे गर्म
पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. कहीं भी बारिश नहीं हुई. प्रयागराज सबसे अधिक गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर में 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. शनिवार को भी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ-राजधानी में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर- यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर- गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ- यहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा- ताजनगरी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले 2 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. 19 मार्च को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद फिर से मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में आज गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, पूर्वी में 3 दिन बाद हो सकती है बरसात