ETV Bharat / state

भीषण गर्मी का प्रकोप, रेत पर सिक रहे हैं पापड़! स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील - Heat wave in rajasthan - HEAT WAVE IN RAJASTHAN

Video of roasting papad in Hot sand, बीकानेर के बाद बाड़मेर से भी रेत पर पापड़ सेकने का एक वीडियो सामने आया है. भीषण गर्मी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पापड़ को रेत पर रखते ही कुछ देर में पापड़ सिक जाता है.

रेत पर सिक रहे पापड़
रेत पर सिक रहे पापड़ (ETV Bharat barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 8:11 PM IST

भीषण गर्मी का प्रकोप, रेत पर सिक रहे हैं पापड़. (ETV Bharat barmer)

बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में इन दिनों सूर्यदेव रूद्र रूप में नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से आसमान से सूर्य की किरणों के साथ मानों आग बरस रही हो. बाड़मेर सहित देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. बुधवार को बाड़मेर में देश का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जहां रेत पर पापड़ भी सिक गया.

तपती गर्मी से रेत पर सिक रहे पापड़ : गुरुवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसके चलते चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. जिले के चौहटन इलाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस भीषण गर्मी में रेतीले धोरों पर पापड़ सिक जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सबसे पहले एक पापड़ को तपती रेत पर रखा जाता है और कुछ मिनटों में पापड़ रेत पर गर्मी की वजह से सिक जाता है. गर्मी का यह प्रकोप लोगों को हैरान कर रहा है. बता दें कि बीकानेर से भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रेत पर पापड़ सिक जाता है. बीकानेर से लगी अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के पास तेज गर्मी में एक जवान का रेत में पापड़ सेंकते हुए वीडियो सामने आया है.

पढ़ें. उफ्फ ये गर्मी !, रेत में रखते ही चंद सेकेंडों में सिक गया पापड़, अभी तो और बढ़ेगी तपिश -

आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप रहेगा जारी ! : मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने बाड़मेर सहित प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. बाड़मेर में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गर्मी के बढ़ते असर को देखते हुए जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशों पर नगर परिषद की ओर से बीते कुछ दिनों से दोपहर के समय शहर की सड़कों पर पानी की बौछार करवाई जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग ने की यह अपील : जिले में अत्यधिक गर्मी के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है. सीएचएचओ डॉ. संजीव मित्तल ने कहा कि इन दिनों अत्यधिक गर्मी व लू-तापघात होने से आमजन चपेट में आ सकते हैं. खासकर हाई रिस्क वाले लोगों को ख्याल रखने की जरूरत है.

भीषण गर्मी का प्रकोप, रेत पर सिक रहे हैं पापड़. (ETV Bharat barmer)

बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में इन दिनों सूर्यदेव रूद्र रूप में नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से आसमान से सूर्य की किरणों के साथ मानों आग बरस रही हो. बाड़मेर सहित देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. बुधवार को बाड़मेर में देश का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जहां रेत पर पापड़ भी सिक गया.

तपती गर्मी से रेत पर सिक रहे पापड़ : गुरुवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसके चलते चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. जिले के चौहटन इलाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस भीषण गर्मी में रेतीले धोरों पर पापड़ सिक जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सबसे पहले एक पापड़ को तपती रेत पर रखा जाता है और कुछ मिनटों में पापड़ रेत पर गर्मी की वजह से सिक जाता है. गर्मी का यह प्रकोप लोगों को हैरान कर रहा है. बता दें कि बीकानेर से भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रेत पर पापड़ सिक जाता है. बीकानेर से लगी अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के पास तेज गर्मी में एक जवान का रेत में पापड़ सेंकते हुए वीडियो सामने आया है.

पढ़ें. उफ्फ ये गर्मी !, रेत में रखते ही चंद सेकेंडों में सिक गया पापड़, अभी तो और बढ़ेगी तपिश -

आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप रहेगा जारी ! : मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने बाड़मेर सहित प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. बाड़मेर में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गर्मी के बढ़ते असर को देखते हुए जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशों पर नगर परिषद की ओर से बीते कुछ दिनों से दोपहर के समय शहर की सड़कों पर पानी की बौछार करवाई जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग ने की यह अपील : जिले में अत्यधिक गर्मी के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है. सीएचएचओ डॉ. संजीव मित्तल ने कहा कि इन दिनों अत्यधिक गर्मी व लू-तापघात होने से आमजन चपेट में आ सकते हैं. खासकर हाई रिस्क वाले लोगों को ख्याल रखने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.