ETV Bharat / state

गर्मी से हाहाकार... बढ़ती गर्मी से झुलस रही सब्जियां, किसानों-व्यापारियों को हो रहा नुकसान - heat wave Effect on vegetables - HEAT WAVE EFFECT ON VEGETABLES

Heat Wave Effect on Vegetables: तेज गर्म हवा से सब्जी की फसलें झुलसकर बर्बाद हो रही हैं. गर्मी के प्रकोप से परवल, लौकी, नेनुआ, भिंडी, करैला, हरा मिर्च, खीरा, भिंडी, पालक पर भी खासा असर पड़ रहा है. हरी सब्जी की उपज कम होने के कारण बाजार में हरी सब्जी का दर मंहगा हो गया है. वहीं, सब्जी व्यापारियों और किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Heat Wave Effect on Vegetables
Heat Wave Effect on Vegetables (ईटीवी भारत भिवानी)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 30, 2024, 4:21 PM IST

भिवानी: इन दिनों प्रचंड गर्मी के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है. कहीं जंगल धधक रहे हैं तो कहीं पर जीव-जंतुओं को भी इस गर्मी में तड़पना पड़ रहा है. गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है और इन दिनों नौतपा भी जारी है. जिसके चलते प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. गर्मी के महाप्रकोप से न केवल इंसान, पशु-पक्षी के अलावा सब्जी-फल भी अछूते नहीं है. तथा गर्मी के चलते ये फल व सब्जियां भारी मात्रा में खराब हो रहे हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है.

गर्मी से हाहाकार: हरियाणा आढ़ती संगठन सब्जी मंडी के प्रदेश उप प्रधान पुरुषोत्तम बुद्धिराजा ने कहा कि गर्मी के प्रकोप के कारण सुबह 10 बजे के बाद सब्जी मंडी में ग्राहकों का नामोनिशान नहीं रहता. जिसके चलते सब्जी मंडी में वीराना छाया रहता है. उन्होंने कहा कि किसान अच्छी खासी सब्जी व फल लेकर मंडी के लिए निकलता है. लेकिन मंडी तक आते-आते सब्जियां बुरी तरह से खराब हो जाती है. जिसके चलते किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

सब्जियों-फसलों पर भी गर्मी का प्रकोप: वहीं, व्यापारी सुबह फसल व सब्जी खरीदता है. लेकिन दोपहर होते-होते वह सब्जी व फल सड़ने लगता है. जिसके चलते ग्राहक उस सब्जी को देखना भी पसंद नहीं करता. जिसकी मार किसान, व्यापारी, आढ़ती व मासाखोर पर पड़ रही है. बुद्धिराजा ने कहा कि वे चाहते हैं कि किसानों के साथ-साथ ग्राहकों का भी नुकसान ना हो.

किसानों को हो रहा नुकसान: सब्जी विक्रेता महेंद्र जुनेजा, जयप्रकाश ने कहा कि जो सब्जी सुबह अच्छे दामों पर बिकती है. वो शाम आते-आते आधे से कम दामों पर बिकती है. जिसके चलते सब्जी व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई बार तो ऐसी स्थिति बनती है कि व्यापारियों की जेब में शाम को 100 रुपये भी आमदनी नहीं होती. जिसके चलते उनके समक्ष आर्थिक समस्या भी खड़ी हो रही है. ऐसा ही हाल रेहड़ी वालों का भी है.

पीने के लिए नहीं पानी की व्यवस्था: यही नहीं मार्केट कमेटी द्वारा भी सब्जी मंडी में व्यापारियों व ग्राहकों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण भीषण गर्मी और भी अधिक सताने लगती है. ऐसे में वे मार्केट कमेटी के अधिकारियों से मांग करते है कि घाटे की मार से जूझ रहे किसानों, सब्जी मंडी व्यापारियों, आढ़तियों, व रेहड़ी चालकों की कुछ मदद की जा जाए ताकि वे घाटे की मार से उबर सकें.

इसके साथ ही सब्जी मंडी में पानी व तिरपाल की व्यवस्था करवाई जाए. ताकि सब्जी मंडी में आने वाले लोगों को गर्मी से थोड़ी निजात मिल सके. वही ग्राहक राजकुमार ने कहा कि गर्मी के कारण सब्जी के दामों में भारी उछाल आया हुआ है. वे यहां से सुबह सब्जी ले जाते है, लेकिन शाम तक खराब हो जाती है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में एक गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - Warehouse fire

ये भी पढ़ें: हरियाणा पेंशन घोटाला: हाईकोर्ट ने CBI से पूछा- जिम्मेदार अधिकारियों पर क्यों ना करें आपराधिक कार्रवाई - Pension Scam in Haryana

भिवानी: इन दिनों प्रचंड गर्मी के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है. कहीं जंगल धधक रहे हैं तो कहीं पर जीव-जंतुओं को भी इस गर्मी में तड़पना पड़ रहा है. गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है और इन दिनों नौतपा भी जारी है. जिसके चलते प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. गर्मी के महाप्रकोप से न केवल इंसान, पशु-पक्षी के अलावा सब्जी-फल भी अछूते नहीं है. तथा गर्मी के चलते ये फल व सब्जियां भारी मात्रा में खराब हो रहे हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है.

गर्मी से हाहाकार: हरियाणा आढ़ती संगठन सब्जी मंडी के प्रदेश उप प्रधान पुरुषोत्तम बुद्धिराजा ने कहा कि गर्मी के प्रकोप के कारण सुबह 10 बजे के बाद सब्जी मंडी में ग्राहकों का नामोनिशान नहीं रहता. जिसके चलते सब्जी मंडी में वीराना छाया रहता है. उन्होंने कहा कि किसान अच्छी खासी सब्जी व फल लेकर मंडी के लिए निकलता है. लेकिन मंडी तक आते-आते सब्जियां बुरी तरह से खराब हो जाती है. जिसके चलते किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

सब्जियों-फसलों पर भी गर्मी का प्रकोप: वहीं, व्यापारी सुबह फसल व सब्जी खरीदता है. लेकिन दोपहर होते-होते वह सब्जी व फल सड़ने लगता है. जिसके चलते ग्राहक उस सब्जी को देखना भी पसंद नहीं करता. जिसकी मार किसान, व्यापारी, आढ़ती व मासाखोर पर पड़ रही है. बुद्धिराजा ने कहा कि वे चाहते हैं कि किसानों के साथ-साथ ग्राहकों का भी नुकसान ना हो.

किसानों को हो रहा नुकसान: सब्जी विक्रेता महेंद्र जुनेजा, जयप्रकाश ने कहा कि जो सब्जी सुबह अच्छे दामों पर बिकती है. वो शाम आते-आते आधे से कम दामों पर बिकती है. जिसके चलते सब्जी व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई बार तो ऐसी स्थिति बनती है कि व्यापारियों की जेब में शाम को 100 रुपये भी आमदनी नहीं होती. जिसके चलते उनके समक्ष आर्थिक समस्या भी खड़ी हो रही है. ऐसा ही हाल रेहड़ी वालों का भी है.

पीने के लिए नहीं पानी की व्यवस्था: यही नहीं मार्केट कमेटी द्वारा भी सब्जी मंडी में व्यापारियों व ग्राहकों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण भीषण गर्मी और भी अधिक सताने लगती है. ऐसे में वे मार्केट कमेटी के अधिकारियों से मांग करते है कि घाटे की मार से जूझ रहे किसानों, सब्जी मंडी व्यापारियों, आढ़तियों, व रेहड़ी चालकों की कुछ मदद की जा जाए ताकि वे घाटे की मार से उबर सकें.

इसके साथ ही सब्जी मंडी में पानी व तिरपाल की व्यवस्था करवाई जाए. ताकि सब्जी मंडी में आने वाले लोगों को गर्मी से थोड़ी निजात मिल सके. वही ग्राहक राजकुमार ने कहा कि गर्मी के कारण सब्जी के दामों में भारी उछाल आया हुआ है. वे यहां से सुबह सब्जी ले जाते है, लेकिन शाम तक खराब हो जाती है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में एक गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - Warehouse fire

ये भी पढ़ें: हरियाणा पेंशन घोटाला: हाईकोर्ट ने CBI से पूछा- जिम्मेदार अधिकारियों पर क्यों ना करें आपराधिक कार्रवाई - Pension Scam in Haryana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.