जयपुर. सूरज के आसमान में चढ़ने के साथ ही राजस्थान के दिन के तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सोमवार को पिलानी में सबसे अधिक 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके अलावा श्रीगंगानगर में 46.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 46.01, फलौदी में 46 डिग्री तापमान रहा. प्रदेश के 17 शहरों में दिन का तापमान 44 डिग्री से ऊपर रहा, वहीं राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 44.02 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन पूर्वी राजस्थान के अलावा पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आज बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में रेड अलर्ट के तहत गर्म हवाओं से सावधान रहने की सलाह दी गई है, तो वही जयपुर, टोंक और झालावाड़ में मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: हाय रे गर्मी ! 19 जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार, चिलचिलाती धूप से लोग परेशान
सोमवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ-साथ बूंदाबांदी दर्ज की गई थी, वहीं पश्चिमी राजस्थान का मौसम शुष्क बना रहा. राजधानी जयपुर की रात के तापमान में और दिन की तापमान में 10 डिग्री का फर्क भी नहीं रहा और यहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान में IMD का अलर्ट, फिर बिगड़ेगा मौसम : राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आज से 23 मई तक के लिए प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. 22 मई को जहां बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले में तीव्र हीट वेव की संभावना है.
इसी तरह 23 मई गुरुवार को कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनू में गर्म हवाओं का तीखा आसार नजर आएगा.
बूंदी में हीट वेव का दौर जारी : प्रदेश में चल रहे हीट वेव के दौर की चपेट में बूंदी जिला भी हैं. गर्मी के तेवर तीखे होने से बूंदी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया. बूंदी जिले में अत्यधिक गर्मी के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से फिर से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है.
सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने सभी अस्पतालों में रोगियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में ओआरएस, ड्रिप सेट सहित अन्य आवश्यक दवाइयां रखने के निर्देश दिए हैं. सीएमएचओ डॉ सामर ने बताया कि जहां तक सम्भव हो धूप में न निकलें, धूप में शरीर पूर्ण तरह से ढका हो. धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़ों का उपयोग करें. बहुत अधिक भीड़ व गर्म घुटन भरे कमरों से बचें. बिना भोजन किए बाहर न निकलें.