ETV Bharat / state

अगले तीन दिन प्रदेश में रहेगा लू का प्रकोप, इस शहर का तापमान है राजस्थान में सबसे ज्यादा, आप भी जान लें - Heat wave alert in state - HEAT WAVE ALERT IN STATE

राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर बरकरार हैं. दिन के तापमान में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सोमवार को प्रदेश में हीट वेव के असर से अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार ही रहा. इस दौरान झुंझुनू के पिलानी में अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक आज से प्रदेश में लू का प्रकोप तेज होगा.

गर्मी के तीखे तेवर जारी
गर्मी के तीखे तेवर जारी (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 1:20 PM IST

Updated : May 21, 2024, 1:59 PM IST

जयपुर. सूरज के आसमान में चढ़ने के साथ ही राजस्थान के दिन के तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सोमवार को पिलानी में सबसे अधिक 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके अलावा श्रीगंगानगर में 46.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 46.01, फलौदी में 46 डिग्री तापमान रहा. प्रदेश के 17 शहरों में दिन का तापमान 44 डिग्री से ऊपर रहा, वहीं राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 44.02 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन पूर्वी राजस्थान के अलावा पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आज बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में रेड अलर्ट के तहत गर्म हवाओं से सावधान रहने की सलाह दी गई है, तो वही जयपुर, टोंक और झालावाड़ में मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें: हाय रे गर्मी ! 19 जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार, चिलचिलाती धूप से लोग परेशान

सोमवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ-साथ बूंदाबांदी दर्ज की गई थी, वहीं पश्चिमी राजस्थान का मौसम शुष्क बना रहा. राजधानी जयपुर की रात के तापमान में और दिन की तापमान में 10 डिग्री का फर्क भी नहीं रहा और यहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

तापमान में भी लगातार इजाफा
तापमान में भी लगातार इजाफा (फोटो मौसम विभाग जयपुर)
प्रदेश में लू का प्रकोप
प्रदेश में लू का प्रकोप (फोटो मौसम विभाग जयपुर)

राजस्थान में IMD का अलर्ट, फिर बिगड़ेगा मौसम : राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आज से 23 मई तक के लिए प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. 22 मई को जहां बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले में तीव्र हीट वेव की संभावना है.

तीन दिन प्रदेश में रहेगा लू का प्रकोप
तीन दिन प्रदेश में रहेगा लू का प्रकोप (फोटो मौसम विभाग जयपुर)

इसी तरह 23 मई गुरुवार को कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनू में गर्म हवाओं का तीखा आसार नजर आएगा.

बूंदी में हीटवेव का कहर
बूंदी में हीटवेव का कहर (फोटो ईटीवी भारत बूंदी)

बूंदी में हीट वेव का दौर जारी : प्रदेश में चल रहे हीट वेव के दौर की चपेट में बूंदी जिला भी हैं. गर्मी के तेवर तीखे होने से बूंदी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया. बूंदी जिले में अत्यधिक गर्मी के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से फिर से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है.

सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने सभी अस्पतालों में रोगियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में ओआरएस, ड्रिप सेट सहित अन्य आवश्यक दवाइयां रखने के निर्देश दिए हैं. सीएमएचओ डॉ सामर ने बताया कि जहां तक सम्भव हो धूप में न निकलें, धूप में शरीर पूर्ण तरह से ढका हो. धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़ों का उपयोग करें. बहुत अधिक भीड़ व गर्म घुटन भरे कमरों से बचें. बिना भोजन किए बाहर न निकलें.

जयपुर. सूरज के आसमान में चढ़ने के साथ ही राजस्थान के दिन के तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सोमवार को पिलानी में सबसे अधिक 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके अलावा श्रीगंगानगर में 46.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 46.01, फलौदी में 46 डिग्री तापमान रहा. प्रदेश के 17 शहरों में दिन का तापमान 44 डिग्री से ऊपर रहा, वहीं राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 44.02 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन पूर्वी राजस्थान के अलावा पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आज बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में रेड अलर्ट के तहत गर्म हवाओं से सावधान रहने की सलाह दी गई है, तो वही जयपुर, टोंक और झालावाड़ में मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें: हाय रे गर्मी ! 19 जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार, चिलचिलाती धूप से लोग परेशान

सोमवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ-साथ बूंदाबांदी दर्ज की गई थी, वहीं पश्चिमी राजस्थान का मौसम शुष्क बना रहा. राजधानी जयपुर की रात के तापमान में और दिन की तापमान में 10 डिग्री का फर्क भी नहीं रहा और यहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

तापमान में भी लगातार इजाफा
तापमान में भी लगातार इजाफा (फोटो मौसम विभाग जयपुर)
प्रदेश में लू का प्रकोप
प्रदेश में लू का प्रकोप (फोटो मौसम विभाग जयपुर)

राजस्थान में IMD का अलर्ट, फिर बिगड़ेगा मौसम : राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आज से 23 मई तक के लिए प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. 22 मई को जहां बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले में तीव्र हीट वेव की संभावना है.

तीन दिन प्रदेश में रहेगा लू का प्रकोप
तीन दिन प्रदेश में रहेगा लू का प्रकोप (फोटो मौसम विभाग जयपुर)

इसी तरह 23 मई गुरुवार को कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनू में गर्म हवाओं का तीखा आसार नजर आएगा.

बूंदी में हीटवेव का कहर
बूंदी में हीटवेव का कहर (फोटो ईटीवी भारत बूंदी)

बूंदी में हीट वेव का दौर जारी : प्रदेश में चल रहे हीट वेव के दौर की चपेट में बूंदी जिला भी हैं. गर्मी के तेवर तीखे होने से बूंदी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया. बूंदी जिले में अत्यधिक गर्मी के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से फिर से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है.

सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने सभी अस्पतालों में रोगियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में ओआरएस, ड्रिप सेट सहित अन्य आवश्यक दवाइयां रखने के निर्देश दिए हैं. सीएमएचओ डॉ सामर ने बताया कि जहां तक सम्भव हो धूप में न निकलें, धूप में शरीर पूर्ण तरह से ढका हो. धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़ों का उपयोग करें. बहुत अधिक भीड़ व गर्म घुटन भरे कमरों से बचें. बिना भोजन किए बाहर न निकलें.

Last Updated : May 21, 2024, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.