ETV Bharat / state

औरंगाबाद में गर्मी का कहर जारी, हीट स्ट्रोक से तीन लोगों की हुई मौत - Heat Wave

Heat Wave In Aurangabad: औरंगाबाद में भीषण गर्मी इन दिनों जानलेवा साबित हो रही है. हीट स्ट्रोक के कारण जिले में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को भी जिले में तीन लोगों की मौत हो गई. परिजनों ने लू से ही मौत की आशंका जताई जा रही है.

Heat Wave In Aurangabad
औरंगाबाद में गर्मी का कहर जारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 8:42 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में लोग गर्मी से त्राहिमाम कर रहे है. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. औरंगाबाद जिले की बात करे तो यहां के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोग काफी परेशान है. गर्मी के कारण लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है, जिससे हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

हीट स्ट्रोक से जिलावासी प्रभावित: मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद सदर अस्पताल में हर दिन हीट स्ट्रोक से प्रभावित दर्जनों मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें से अधिकतर की मौत हो जा रही है. ताजा मामला सिमरा थाना क्षेत्र के दरमी गांव निवासी 35 वर्षीय सिकेंद्र पासवान की मौत की है. परिजनों ने लू से मौत की आशंका जताई है.

परिवार के साथ सूरत रहता था: सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सिकेंद्र अपने परिवार के साथ सूरत रहता था. रविवार की दोपहर अपने पूरे परिवार के साथ ट्रेन से अनुग्रह नारायण रोड उतरा. इसके बाद वह अपना ससुराल कुटुंबा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव चला गया. जहां रविवार की रात्रि उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे तेज बुखार के साथ उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी.

निजी क्लिनिक में इलाज कराया: इसके बाद परिजनों ने उसे पास के ही एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया. सोमवार की सुबह जब तबीयत में कुछ सुधार नहीं हुआ तो परिजन रेफरल अस्पताल कुटुंबा लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से पता चला कि सोमवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

पोस्टमार्टम कराए बिना घर ले गए: मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व सिकेंद्र के माता-पिता की मौत हो गयी थी. उसके तीन बेटे और एक बेटी है. सिकेंद्र की मौत के बाद सास निर्मला देवी, पत्नी फुला देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पता चला कि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर लेकर चले गए.

ट्रक चालक की मौत: वहीं, दूसरी घटना जीटी रोड पर रायपुरा मोड़ के समीप की है. जहां सड़क किनारे ट्रक खड़ा करके आराम कर रहे चालक की मौत हीट स्ट्रोक से हो गई है. मृतक की पहचान मदनपुर प्रखंड के सलैया निवासी गुंजन कुमार के रूप में हुई है.

लू की चपेट में आया: सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि गुंजन ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार को वह रायपुरा मोड़ के समीप ट्रक को खड़ी कर आराम कर रहा था. इसी दौरान भीषण गर्मी और तेज लू की चपेट में आने से ट्रक से गिरकर अचेत हो गया. घटना के बाद अन्य साथियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

35 वर्षीय महिला की मौत: वहीं, तीसरी मौत फेसर थाना क्षेत्र के पखारी गांव में हुई है. जहां भीषण गर्मी की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी गोविंद सिंह की पत्नी गायत्री देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गायत्री तेज लू व गर्मी की चपेट में आ गयी थी. परिजनों द्वारा उसका इलाज भी कराया जा रहा था. इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया.

इसे भी पढ़े- बिहार के औरंगाबाद में तापमान पहुंचा 44.9 डिग्री, जानें कब होगी प्रदेश में झमाझम बारिश - Bihar Weather Update

औरंगाबाद: बिहार में लोग गर्मी से त्राहिमाम कर रहे है. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. औरंगाबाद जिले की बात करे तो यहां के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोग काफी परेशान है. गर्मी के कारण लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है, जिससे हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

हीट स्ट्रोक से जिलावासी प्रभावित: मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद सदर अस्पताल में हर दिन हीट स्ट्रोक से प्रभावित दर्जनों मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें से अधिकतर की मौत हो जा रही है. ताजा मामला सिमरा थाना क्षेत्र के दरमी गांव निवासी 35 वर्षीय सिकेंद्र पासवान की मौत की है. परिजनों ने लू से मौत की आशंका जताई है.

परिवार के साथ सूरत रहता था: सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सिकेंद्र अपने परिवार के साथ सूरत रहता था. रविवार की दोपहर अपने पूरे परिवार के साथ ट्रेन से अनुग्रह नारायण रोड उतरा. इसके बाद वह अपना ससुराल कुटुंबा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव चला गया. जहां रविवार की रात्रि उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे तेज बुखार के साथ उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी.

निजी क्लिनिक में इलाज कराया: इसके बाद परिजनों ने उसे पास के ही एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया. सोमवार की सुबह जब तबीयत में कुछ सुधार नहीं हुआ तो परिजन रेफरल अस्पताल कुटुंबा लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से पता चला कि सोमवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

पोस्टमार्टम कराए बिना घर ले गए: मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व सिकेंद्र के माता-पिता की मौत हो गयी थी. उसके तीन बेटे और एक बेटी है. सिकेंद्र की मौत के बाद सास निर्मला देवी, पत्नी फुला देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पता चला कि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर लेकर चले गए.

ट्रक चालक की मौत: वहीं, दूसरी घटना जीटी रोड पर रायपुरा मोड़ के समीप की है. जहां सड़क किनारे ट्रक खड़ा करके आराम कर रहे चालक की मौत हीट स्ट्रोक से हो गई है. मृतक की पहचान मदनपुर प्रखंड के सलैया निवासी गुंजन कुमार के रूप में हुई है.

लू की चपेट में आया: सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि गुंजन ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार को वह रायपुरा मोड़ के समीप ट्रक को खड़ी कर आराम कर रहा था. इसी दौरान भीषण गर्मी और तेज लू की चपेट में आने से ट्रक से गिरकर अचेत हो गया. घटना के बाद अन्य साथियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

35 वर्षीय महिला की मौत: वहीं, तीसरी मौत फेसर थाना क्षेत्र के पखारी गांव में हुई है. जहां भीषण गर्मी की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी गोविंद सिंह की पत्नी गायत्री देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गायत्री तेज लू व गर्मी की चपेट में आ गयी थी. परिजनों द्वारा उसका इलाज भी कराया जा रहा था. इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया.

इसे भी पढ़े- बिहार के औरंगाबाद में तापमान पहुंचा 44.9 डिग्री, जानें कब होगी प्रदेश में झमाझम बारिश - Bihar Weather Update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.