ETV Bharat / state

आसमान से आग उगल रहा है सूरज, जोधपुर संभाग में टेंपरेचर का टॉर्चर जारी, भीषण लू की चपेट में राजस्थान - Heat Wave In Rajasthan

प्रदेश में भीषण लू का असर लगातार महसूस हो रहा है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में इसका भयानक असर भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार को राजस्थान में पांच लोगों ने लू के कारण दम तोड़ दिया. एक बार फिर बाड़मेर इस दौरान सबसे गर्म रहा.

टेंपरेचर का टॉर्चर जारी
टेंपरेचर का टॉर्चर जारी (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 12:04 PM IST

Updated : May 24, 2024, 12:38 PM IST

आसमान से आग उगल रहा है सूरज (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है. राज्य के कई शहरों में तापमान 49 डिग्री के करीब जा पहुंचा है. गुरुवार को एक बार फिर बाड़मेर देश में सबसे गर्म रहा और यहां तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बाड़मेर में 28 साल बाद सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इससे पहले साल 1995 में यह 49.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. बाड़मेर के साथ ही जोधपुर संभाग की पांच जगह पर तापमान 47 डिग्री से ऊपर रहा. फलौदी में 48.6, जैसलमेर में 47.5, जोधपुर में 47.4 और जालौर में 47.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. जबकि फतेहपुर, कोटा, चूरू, डूंगरपुर, बीकानेर, गंगानगर, बारां और भीलवाड़ा के तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के भी पर चले गए.

पढ़ें: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से एक महिला समेत 5 लोगों की मौत

इन शहरों में सर्वाधिक तापमान:-

  1. बाड़मेर : 48.8 डिग्री सेल्सियस
  2. फलोदी : 48.6 डिग्री सेल्सियस
  3. फतेहपुर : 47.6 डिग्री सेल्सियस
  4. जैसलमेर : 47.5 डिग्री सेल्सियस
  5. जोधपुर : 47.4 डिग्री सेल्सियस
  6. जालौर : 47.3 डिग्री सेल्सियस
  7. कोटा : 47.2 डिग्री सेल्सियस
  8. चूरू : 47.0 डिग्री सेल्सियस
  9. डूंगरपुर : 46.8 डिग्री सेल्सियस
  10. बीकानेर : 46.5 डिग्री सेल्सियस
  11. गंगानगर : 46.1 डिग्री सेल्सियस
  12. अंता/बारां : 46.1 डिग्री सेल्सियस
  13. भीलवाड़ा : 46 डिग्री सेल्सियस
  14. वनस्थली :45.6 डिग्री सेल्सियस
  15. चित्तौड़गढ़ : 45.5 डिग्री सेल्सियस
  16. सिरोही : 44.9 डिग्री सेल्सियस
  17. जयपुर : 44.0 डिग्री सेल्सियस

हीटवेव/लू का अलर्ट : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे गर्म हवाओं से प्रदेश प्रभावित रहेगा. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा संभाग में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेंटीग्रेड सेल्सियस का इजाफा होगा. वहीं कोटा, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. राज्य में चल रही हीटवेव और गम रातों का दौर फिलहाल चार से पांच दिन बरकरार रहने की प्रबल संभावना है.

आसमान से आग उगल रहा है सूरज (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है. राज्य के कई शहरों में तापमान 49 डिग्री के करीब जा पहुंचा है. गुरुवार को एक बार फिर बाड़मेर देश में सबसे गर्म रहा और यहां तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बाड़मेर में 28 साल बाद सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इससे पहले साल 1995 में यह 49.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. बाड़मेर के साथ ही जोधपुर संभाग की पांच जगह पर तापमान 47 डिग्री से ऊपर रहा. फलौदी में 48.6, जैसलमेर में 47.5, जोधपुर में 47.4 और जालौर में 47.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. जबकि फतेहपुर, कोटा, चूरू, डूंगरपुर, बीकानेर, गंगानगर, बारां और भीलवाड़ा के तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के भी पर चले गए.

पढ़ें: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से एक महिला समेत 5 लोगों की मौत

इन शहरों में सर्वाधिक तापमान:-

  1. बाड़मेर : 48.8 डिग्री सेल्सियस
  2. फलोदी : 48.6 डिग्री सेल्सियस
  3. फतेहपुर : 47.6 डिग्री सेल्सियस
  4. जैसलमेर : 47.5 डिग्री सेल्सियस
  5. जोधपुर : 47.4 डिग्री सेल्सियस
  6. जालौर : 47.3 डिग्री सेल्सियस
  7. कोटा : 47.2 डिग्री सेल्सियस
  8. चूरू : 47.0 डिग्री सेल्सियस
  9. डूंगरपुर : 46.8 डिग्री सेल्सियस
  10. बीकानेर : 46.5 डिग्री सेल्सियस
  11. गंगानगर : 46.1 डिग्री सेल्सियस
  12. अंता/बारां : 46.1 डिग्री सेल्सियस
  13. भीलवाड़ा : 46 डिग्री सेल्सियस
  14. वनस्थली :45.6 डिग्री सेल्सियस
  15. चित्तौड़गढ़ : 45.5 डिग्री सेल्सियस
  16. सिरोही : 44.9 डिग्री सेल्सियस
  17. जयपुर : 44.0 डिग्री सेल्सियस

हीटवेव/लू का अलर्ट : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे गर्म हवाओं से प्रदेश प्रभावित रहेगा. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा संभाग में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेंटीग्रेड सेल्सियस का इजाफा होगा. वहीं कोटा, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. राज्य में चल रही हीटवेव और गम रातों का दौर फिलहाल चार से पांच दिन बरकरार रहने की प्रबल संभावना है.

Last Updated : May 24, 2024, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.