नई दिल्ली: दिल्ली का कड़कड़डूमा कोर्ट आज यानि 6 सितंबर को दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर सुनवाई करेगा. आज कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से दलीलें रखी जाएंगी.
5 सितंबर से आरोप तय करने के मामले पर सुनवाई शुरू
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी कर ली है. कोर्ट ने 5 सितंबर से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर सुनवाई शुरू कर दी थी. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया था कि 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुआ दंगा गहरी साजिश का नतीजा थी. दिल्ली पुलिस की ओर से पेश स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अमित प्रसाद ने कहा था कि 4 दिसंबर 2019 को नागरिकता संशोधन कानून संसद की ओर से पारित होने के बाद दंगे की साजिश रची गई.
दंगे की साजिश में कई संगठन शामिल थे -दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की ओर से पेश चार्जशीट का जिक्र करते हुए कहा गया कि दंगे की इस साजिश में कई संगठन शामिल थे. इन संगठनों में पिंजरा तोड़, एएजेडएमआई, एसआईओ, एसएफआई इत्यादि संगठन शामिल थे. उन्होंने व्हाट्स ऐप ग्रुप में हुई बातचीत और गवाहों के बयानों का जिक्र करते हुए अपनी दलीलों की पुष्टि की.
मामले में 6 मार्च 2020 को हुई थी एफआईआर
बता दें कि इस मामले में 6 मार्च 2020 को एफआईआर दर्ज किया गया था. उसके बाद अब तक एक चार्जशीट और चार पूरक चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. इस मामले में उमर खालिद समेत 18 आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत दर्ज मामले में चार्जशीट दाखिल किया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली दंगे के एक मामले में 6 आरोपी बरी, पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाई पुलिस
आरोपियों के नाम
इस मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें सफूरा जरगर, ताहिर हुसैन, उमर खालिद, खालिद सैफी, इशरत जहां, मीरान हैदर, गुलफिशा, शफा उर रहमान, आसिफ इकबाल तान्हा, शादाब अहमद, तसलीम अहमद, सलीम मलिक, मोहम्मद सलीम खान, अतहर खान, शरजील इमाम, फैजान खान, नताशा नरवाल और देवांगन कलीता शामिल हैं. इनमें सफूरा जरगर, आसिफ इकबाल तान्हा, देवांगन कलीता और नताशा नरवाल को जमानत मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली दंगों की जांच पूरी, पुलिस ने कहा- CAA कानून के बाद रची गई साजिश, इसमें पिंजरा तोड़, SIO, SFI जैसे संगठन शामिल