ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में कपिल सिब्बल ने पेश की दलील, 12 जून को ईडी रखेगा अपना पक्ष - Hemant Soren bail plea - HEMANT SOREN BAIL PLEA

Jharkhand High Court. रांची जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हेमंत सोरेन की ओर से कपिल सिब्बल ने दलील पेश की. 12 जून को मामले की अगली सुनवाई होगी.

HEMANT SOREN BAIL PLEA
हेमंत सोरेन और झारखंड हाईकोर्ट (ईटीवी भारत(फाइल फोटो))
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 10, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 6:34 PM IST

रांचीः लैंड स्कैम मामले में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. उनकी याचिका पर न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में दो घंटे तक बहस हुई. हेमंत सोरेन की ओर से वरिष्ट अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट में दलील पेश की है. अदालत ने 12 जून को ईडी को अपना पक्ष रखने को कहा है.

हेमंत सोरेन की ओर से पक्ष रखते हुए कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि यह सिविल मैटर है. क्रिमिनल मैटर नहीं. सिब्बल ने जमीन को भुईंहरी बताते हुए कहा कि इसको ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जमीन पर कब्जे की भी कोई शिकायत नहीं है.

पीएमएलए कोर्ट के फैसले को चुनौती

दरअसल, 13 मई को पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट के फैसले को चुनौती थी. उनकी याचिका पर 28 मई को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ईडी से जवाब दाखिल करने को कहा था.

सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली थी राहत

बता दें कि रांची के बड़गाई स्थित 8.66 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री और कागजात में हेराफेरी के मामले में 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में हैं. इस मामले में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से जमानत की मांग की थी. उनकी तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा था. लेकिन सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को पता चला कि मनी लांड्रिंग मामले में स्पेशल कोर्ट संज्ञान ले चुका है. लेकिन इस जानकारी को छुपाया गया. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताते हुए हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था.

कई वीवीआईपी हैं जेल में

आपको बता दें कि लैंड स्कैम मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत कई कारोबारी और ब्रोकर गिरफ्तार किए गये हैं. ईडी को भानु प्रताप प्रसाद के घर से जमीन से जुड़े कई कागजात बरामद हुए थे. इस मामले में ईडी की ओर से चार्जशीट भी दायर किया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने ईडी से 10 जून तक मांगा जवाब - Hemant Soren bail plea

हेमंत सोरेन ने जमानत के लिए खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, 31 जनवरी से जेल में हैं बंद - Hemant Soren

तथ्य छिपाने पर हेमंत सोरेन को SC की फटकार, पूर्व सीएम ने गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका ली वापस - SC Refuses to entertain Soren Plea

रांचीः लैंड स्कैम मामले में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. उनकी याचिका पर न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में दो घंटे तक बहस हुई. हेमंत सोरेन की ओर से वरिष्ट अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट में दलील पेश की है. अदालत ने 12 जून को ईडी को अपना पक्ष रखने को कहा है.

हेमंत सोरेन की ओर से पक्ष रखते हुए कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि यह सिविल मैटर है. क्रिमिनल मैटर नहीं. सिब्बल ने जमीन को भुईंहरी बताते हुए कहा कि इसको ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जमीन पर कब्जे की भी कोई शिकायत नहीं है.

पीएमएलए कोर्ट के फैसले को चुनौती

दरअसल, 13 मई को पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट के फैसले को चुनौती थी. उनकी याचिका पर 28 मई को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ईडी से जवाब दाखिल करने को कहा था.

सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली थी राहत

बता दें कि रांची के बड़गाई स्थित 8.66 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री और कागजात में हेराफेरी के मामले में 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में हैं. इस मामले में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से जमानत की मांग की थी. उनकी तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा था. लेकिन सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को पता चला कि मनी लांड्रिंग मामले में स्पेशल कोर्ट संज्ञान ले चुका है. लेकिन इस जानकारी को छुपाया गया. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताते हुए हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था.

कई वीवीआईपी हैं जेल में

आपको बता दें कि लैंड स्कैम मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत कई कारोबारी और ब्रोकर गिरफ्तार किए गये हैं. ईडी को भानु प्रताप प्रसाद के घर से जमीन से जुड़े कई कागजात बरामद हुए थे. इस मामले में ईडी की ओर से चार्जशीट भी दायर किया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने ईडी से 10 जून तक मांगा जवाब - Hemant Soren bail plea

हेमंत सोरेन ने जमानत के लिए खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, 31 जनवरी से जेल में हैं बंद - Hemant Soren

तथ्य छिपाने पर हेमंत सोरेन को SC की फटकार, पूर्व सीएम ने गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका ली वापस - SC Refuses to entertain Soren Plea

Last Updated : Jun 10, 2024, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.