अनूपगढ़: यहां वाटरवर्क्स परिसर में पिछले 47 दिन से जनता जल योजना के कर्मचारी तीन सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. इनके साथ पिछले 19 दिन से पांच अन्य कर्मचारी भी अनशन पर है. तीन अनशनकारियों की शनिवार को तबियत बिगड़ गई, प्रशासन ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भर्ती होने से इनकार कर दिया. बाद में विधायक शिमला नायक ने उन्हें समझाया, तब जाकर वे अस्पताल में भर्ती हुए.
विधायक भी पहुंची धरने पर: धरनास्थल पर विधायक शिमला नायक भी पहुंची और अनशनकारियों से संवाद किया. उन्होंने कर्मचारियों को उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इस बीच तीन अनशनकारियों की तबियत बिगड़ने लगी. खराब स्वास्थ्य के बावजूद अनशनकारी अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर रहे थे. हालांकि विधायक शिमला नायक की समझाइश के बाद अनशनकारियों ने अपनी जिद छोड़ी और तीनों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले दो और अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका था. कई दिनों से अनशन कर रहे अनशनकारियों की तबियत अब बिगड़ने लगी है.
पढ़ें: 52 दिन से चल रहा एक धरना, न अफसर सुन रहे, न नेता, अब परिवार को भी बिठाएंगे
मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम: जब अनशनकारियों की सेहत बिगड़ने लगी तो विधायक शिमला नायक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गिरधारी लाल मेहरड़ा से फोन पर संपर्क किया और मौके पर एक डॉक्टर की टीम बुलवाई. डॉ. राहुल जैन ने अनशनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. स्वास्थ्य जांच में पाया गया कि अनशनकारी अंग्रेज सिंह और भानीराम का शुगर और बीपी लेवल कम हो गया है, जबकि गिरधारी का बीपी लेवल बढ़ा हुआ था. डॉक्टर ने यह भी बताया कि पेट से संबंधित बीमारियों की आशंका है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी.
समस्याओं के समाधान की उम्मीद: विधायक शिमला नायक और जलदाय विभाग के एसई देवपाल गिरी ने कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया. बता दें कि जनता जल योजना के कर्मचारी नियमतिकरण और समान काम समान वेतन की मांग कर रहे हैं.